{"_id":"59c51a4c4f1c1bac688b5e79","slug":"mulayam-gave-shivpaal-support-and-this-strong-message-to-akhilesh","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सपा में अंतर्विरोध की चिंगारी को मुलायम ने दी हवा, अखिलेश को दिया ये कड़ा संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सपा में अंतर्विरोध की चिंगारी को मुलायम ने दी हवा, अखिलेश को दिया ये कड़ा संदेश
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Sat, 23 Sep 2017 06:05 PM IST
विज्ञापन
मुलायम, अखिलेश और शिवपाल सिंह यादव
सपा में चल रहे सियासी घमासान में लोहिया ट्रस्ट में सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव को हटाकर शिवपाल सिंह यादव की सचिव पद पर ताजपोशी ने आग में घी डालने काम किया है। अंतर्विरोध की चिंगारी को मुलायम सिंह यादव के अप्रत्याशित कदम ने और हवा दे दी है।
Trending Videos
अखिलेश, शिवपाल और मुलायम
भाई का साथ देकर पिता ने पुत्र अखिलेश को कड़ा संदेश दिया है। शिवपाल सिंह यादव समर्थक मुलायम के लोग संगठन से जुड़े कार्यकर्ता इस फैसले से काफी उत्साहित हैं। उनका मानना है कि नेताजी का आशीर्वाद आज भी शिवपाल सिंह यादव के साथ है। प्रदेश की राजनीति में शिवपाल का कद अब बढ़ने वाला है। हालांकि राजनीति के जानकार इस कदम को सपा की राजनीति से अलग हटकर देख रहे हैं। उनका कहना है कि नेताजी हर कदम बहुत सोच समझकर उठाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सपा की राजनीति में इस समय से दो ध्रुव काम कर रहे
गुरुवार को लखनऊ में लोहिया ट्रस्ट की बैठक में अध्यक्ष की हैसियत से मुलायम सिंह यादव ने सचिव पद से प्रोफेसर रामगोपाल यादव को हटाने का फरमान जारी कर दिया। सपा की शीर्ष स्तर की राजनीति में इस समय से दो ध्रुव काम कर रहे हैं। एक सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव एवं रामगोपाल यादव का है। दूसरा ध्रुव शिवपाल सिंह यादव और मुलायम सिंह यादव का है। लोहिया ट्रस्ट का अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और अभी तक सचिव का पद रामगोपाल यादव संभाल रहे थे।
अखिलेश, मुलायम और शिवपाल सिंह यादव
अब मुलायम सिंह यादव ने रामगोपाल को सचिव पद से हटाकर यह संदेश दिया है कि वे अभी भी शिवपाल सिंह यादव के साथ हैं। लोहिया ट्रस्ट का मुख्यालय इटावा फ्रेंड्स कॉलोनी में है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में मुलायम और शिवपाल सिंह की अगली बैठक लोहिया ट्रस्ट में ही होने वाली है।
विज्ञापन
शिवपाल, मुलायम और अखिलेश
इससे पहले भी मुलायम सिंह यादव ने लोहिया ट्रस्ट से अखिलेश यादव समर्थक चार नेताओं को हटाकर शिवपाल समर्थक रामसेवक यादव गंगापुरा, रामनरेश यादव मिनी, दीपक मिश्रा एवं राजेश यादव हरदोई को लोहिया ट्रस्ट में बतौर ट्रस्टी शामिल किया था। इस ट्रस्ट में अब अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव बतौर ट्रस्टी अभी भी शामिल रहेंगे।