{"_id":"5c854d77bdec2214130e55c8","slug":"rajnath-singh-talk-about-surgical-strike","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आतंक के सफाए के लिए धरती, पाताल व आकाश की कोई भी ताकत सर्जिकल स्ट्राइक से रोक नहीं सकती- राजनाथ सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आतंक के सफाए के लिए धरती, पाताल व आकाश की कोई भी ताकत सर्जिकल स्ट्राइक से रोक नहीं सकती- राजनाथ सिंह
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sun, 10 Mar 2019 11:17 PM IST
विज्ञापन
राजनाथ सिंह
- फोटो : अमर उजाला
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भगवंतनगर में हुई जनसभा में पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी कि आतंकवाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। आतंक के सफाए के लिए धरती, पाताल व आकाश की कोई भी ताकत सर्जिकल स्ट्राइक से रोक नहीं सकती। भारत की प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में बढ़ी है। 2022 तक भारत को विश्व महागुरु बनाने की बात कही। कहा कि नया सशक्त भारत घर में घुसकर मारने की क्षमता रखता है।
Trending Videos
राजनाथ सिंह
- फोटो : अमर उजाला
सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान से ज्यादा विपक्षी दलों के नेताओं को हो रहे दर्द पर चिंता जाहिर की। वहीं राफेल डील पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि जो तीस साल में नहीं कर सके, उसे पीएम मोदी ने महज साढे़ चार साल में कर दिखाया। उन्होंने भीड़ से दोबारा मोदी सरकार बनाने का समर्थन भी मांगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजनाथ सिंह
भगवंतनगर के आरआरबीएन इंटर कालेज मैदान में रविवार को जनसभा में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत विधानसभा अध्यक्ष/क्षेत्रीय विधायक हृदयनारायण दीक्षित, सांसद साक्षी महाराज व जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता सेंगर ने फूल व अंगवस्त्र भेंटकर किया। गृहमंत्री ने भीड़ से सीधा संवाद कर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इस दौरान कहा कि भाजपा धर्म व जातिवाद नहीं, इंसान व इंसानियत की राजनीति पर विश्वास करती है।
राजनाथ सिंह
- फोटो : अमर उजाला
सबका साथ सबका विकास हमारा ध्येय है। एयरफोर्स की सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़ा कर रहे विपक्षी दलों को खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि पुलवामा का बदला लेने में भी हमने पड़ोसी धर्म निभाया और एयर स्ट्राइक में किसी सैनिक को नुकसान नहीं पहुंचाया। दावा किया कि 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद विश्व स्तर पर भारत का मस्तक ऊंचा हुआ है।
विज्ञापन
राजनाथ सिंह
- फोटो : अमर उजाला
तभी पहली बार 57 मुस्लिम देशों की संस्था (आईओसी) ने भारत को बैठक में आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आनलाइन व्यवस्था के बलबूते साढ़े चार साल में 1.10 लाख हजार करोड़ की बचत की है। जो पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता था। सभा के बाद गृहमंत्री ने बाजपेई खेड़ा गांव ग्रामीणों के साथ ‘भारत के मन की बात मोदी के साथ’ की। ग्रामीणों से हालचाल पूछकर अपनेपन का अहसास कराया। सरकार की योजनाएं बनाईं और ग्रामीणों की समस्याएं भी जानीं। उन्होंने विकास के लिए लोगों से सुझाव भी मांगे।