{"_id":"5dea81648ebc3e1bfb446129","slug":"unnao-misdeeds-victim-family-in-anger-said-we-want-accused-killed-in-encounter","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"उन्नाव कांड: दुष्कर्म पीड़िता को जलाने के दूसरे दिन आंखों में आंसू दहशत गम और गुस्सा, छावनी बना गांव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उन्नाव कांड: दुष्कर्म पीड़िता को जलाने के दूसरे दिन आंखों में आंसू दहशत गम और गुस्सा, छावनी बना गांव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sat, 07 Dec 2019 03:00 AM IST
विज्ञापन
उन्नाव कांड के दूसरे दिन लोगो में गुस्सा
- फोटो : अमर उजाला
उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह दुष्कर्म पीड़िता को पेट्रोल व मिट्टी का तेल डालकर जलाने की घटना के दूसरे दिन भी लोगों में दहशत, गम और गुस्सा रहा। बेटी को जलाए जाने से पिता बेहाल हैं। उन्होंने आरोपियों पर हैदराबाद की बेटी के आरोपियों जैसी कार्रवाई की मांग उठाई है। प्रशासन ने पीड़िता के परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी है। पुलिस को गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
Trending Videos
कड़ी सुरक्षा में आरोपी को किया गया पेश
- फोटो : अमर उजाला
गुरुवार सुबह चार बजे मुकदमें की पेशी के सिलसिले में वकील से मिलने रायबरेली जा रही पीड़िता को घर से एक किमी दूर पेट्रोल और मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी गई थी। इस वारदात ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया था। पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान के आधार पर सात घंटे में पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच के लिए डीएम पहुंचे पीड़िता के गांव
- फोटो : अमर उजाला
इनमें प्रधान के पति हरिशंकर त्रिवेदी, सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में शामिल उसके बेटे शुभम त्रिवेदी, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मुख्य आरोपी शिवम त्रिवेदी के अलावा गांव के ही उमेश बाजपेई और राम किशोर त्रिवेदी को गिरफ्तार कर लिया था। कमिश्नर मुकेश मेश्राम और आईजी एसके भगत ने गांव पहुंच जांच की थी। घटना के बाद से तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया था।
उन्नाव पेट्रोल कांड के बाद पूछताछ करते अधिकारी
- फोटो : अमर उजाला
गुरुवार को भी एहतियात के तौर पर गांव में दो दारोगा, 10 सिपाही तैनात रहें। एएसपी विनोद कुमार पांडेय के साथ सीओ बीघापुर गौरव त्रिपाठी, एसओ बीघापुर जावेद अख्तर, एसओ बारासगवर मुकेश वर्मा, एसओ अचलगंज डीपी सिंह पूरे दिन बिहार थाने में मौजूद रहे। गांव में पुलिस पैदल और बाइक से गश्त करके क्षेत्र का जायजा लेती रही। गांव और आसपास के लोगों में घटना को लेकर गुस्सा और गम दोनों झलका।
विज्ञापन
उन्नाव कांड के बाद लोगों में गुस्सा
- फोटो : अमर उजाला
मां और बड़ी बहन दिल्ली गईं
गुरुवार को दुष्कर्म पीड़िता को जलाए जाने की वारदात के बाद से पूरा परिवार अस्त-व्यस्त हो गया है। गांव में पीड़िता का पिता, चाचा और उसकी भाभी हैं। भाई पीड़िता को लखनऊ से दिल्ली एयर लिफ्ट किए जाने के समय से उसके साथ हैं। गुरुवार को पीड़िता की मां और बड़ी बहन गुरुवार दोपहर दिल्ली चली गईं।
गुरुवार को दुष्कर्म पीड़िता को जलाए जाने की वारदात के बाद से पूरा परिवार अस्त-व्यस्त हो गया है। गांव में पीड़िता का पिता, चाचा और उसकी भाभी हैं। भाई पीड़िता को लखनऊ से दिल्ली एयर लिफ्ट किए जाने के समय से उसके साथ हैं। गुरुवार को पीड़िता की मां और बड़ी बहन गुरुवार दोपहर दिल्ली चली गईं।