{"_id":"5dea66f88ebc3e1c0f0a40f5","slug":"women-distributed-sweets-in-the-joy-of-hyderabad-encounter","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"हैदराबाद एनकांउटर की खुशी में महिलाओं ने बांटी मिठाई, उन्नाव कांड के विरोध हाथ में सैंडल लेकर निकलीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हैदराबाद एनकांउटर की खुशी में महिलाओं ने बांटी मिठाई, उन्नाव कांड के विरोध हाथ में सैंडल लेकर निकलीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Fri, 06 Dec 2019 08:27 PM IST
विज्ञापन
उन्नाव कांड को लेकर महिलाएं हाथ में सैंडल लेकर निकली
- फोटो : अमर उजाला
हैदराबाद दुष्कर्म कांड के चारों आरोपियों के एनकाउंटर पर व्यापारियों ने ढोलक बजाकर जश्न मनाया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने वाई ब्लॉक, किदवई नगर में आतिशबाजी की और लड्डू बांटे। इस दौरान व्यापारियों और महिलाओं ने भारत माता की जय, हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद जैसे नारे भी लगाए।
Trending Videos
हैदराबाद एनकाउंटर की खुशी मनाते लोग
- फोटो : अमर उजाला
हंटर सेना की महिला सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलजीत कौर के नेतृत्व में जूही गोशाला से बारादेवी चौराहे तक हाथों में सैंडल लेकर मार्च निकाला। दुराचारियों को 15 दिन में फांसी देने की मांग की। उन्नाव कांड के दोषियों को सजा देने की मांग की। हैदराबाद में पुलिस कार्रवाई को सदस्यों ने सही बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चियों ने उन्नाव कांड के विरोध में निकाली रैली
- फोटो : अमर उजाला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अवध की प्रांत सह मंत्री ईश्दीप कौर ने कहा कि दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाकर मारने का दुस्साहस करने वालों को फांसी दी जाए। पूरे केस में लापरवाही करने वाले पुलिस अफसरों पर कार्रवाई होनी चाहिए। पत्रकारों से बातचीत में प्रांत सह मंत्री ने कहा कि महिला सुरक्षा अत्यंत संवेदनशील विषय है। यह घटना भयावह व स्तब्ध करने वाली है।
हैदराबाद एनकाउंटर की खुशी मनाते लोग
- फोटो : अमर उजाला
एक युवती के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म और फिर जेल से छूटने के बाद उसे जिंदा जलाकर मारने का प्रयास करना यह दर्शाता है कि दोषियों के मन में कानून का भय नहीं है। यह एक अमानवीय कृत्य है। ऐसे कुंठित लोग समाज में रहने के काबिल ही नहीं हैं। दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने के प्रयास की निंदा पूरे जिले में रही। लोगों ने घटना को शर्मनाक बताया। कहा कि ऐसी हैवानियत की घटनाओं ने उन्नाव का नाम बदनाम कर दिया है।
विज्ञापन
हाथ में तिरंगा लेकर खुशी मनाते लोग
- फोटो : अमर उजाला
आरोपियों पर पुलिस और प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे। हैदराबाद में दुष्कर्म के आरोपियों के एनकाउंटर की कार्रवाई की सराहना की है। वकील बिहार थानाक्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता को जलाने के आरोपियों की वकालत नहीं करेंगे। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष के इस फैसले पर सहमति जताई है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीपनारायण त्रिवेदी ने बताया कि आरोपियों की तरफ से कोई भी वकील अपना वकालतनामा नहीं लगाएगा। पैरवी न करने के साथ ही कोई अधिवक्ता उनका साथ नहीं देगा। यह जघन्य अपराध है। ऐसे आरोपियों की मदद नहीं की जा सकती।