यूपी के कासगंज स्थित अमांपुर क्षेत्र के गांव वीनपुर कला में छह दिन पूर्व झोपड़ी में सो रहे युवक को सांप ने डस लिया। चार दिन पूर्व उपचार के दौरान अलीगढ़ में मौत हो गई। मृतक व्यक्ति के उपचार के लिए परिजन बायगीर के फेर में फंसे हुए है।
बेटे को छह दिन पहले सांप ने काटा था: जिंदा करने की आस में तीन दिन से बजा रहे थाली, देखें झाड़-फूंक का Video
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Published by: विकास कुमार
Updated Sun, 10 Aug 2025 09:56 PM IST
सार
अलीगढ़ में उपचार के दौरान 7 अगस्त को उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन उसके शव को घर ले आए। युवक की मौत के बाद परिजन ने उसके जिंदा होने की आस में बायगीर बुलवा लिए। तीन दिन से बायगीर झाड-फूंक रहे हैं और थाली बजा रहे हैं।
विज्ञापन
