{"_id":"688796099eed9724df0b8f8b","slug":"251-feet-long-kanwar-yatra-became-center-of-attraction-2025-07-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: 251 फीट लंबी कांवड़ और 400 युवाओं का जत्था..आस्था का ऐसा रंग, स्वागत करने के लिए उमड़े लोग; देखें तस्वीरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 251 फीट लंबी कांवड़ और 400 युवाओं का जत्था..आस्था का ऐसा रंग, स्वागत करने के लिए उमड़े लोग; देखें तस्वीरें
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Published by: अरुन पाराशर
Updated Mon, 28 Jul 2025 08:53 PM IST
सार
शिवभक्त 251 फीट लंबी कांवड़ लेकर निकले तो हर कोई उनकी श्रद्धा के आगे नतमस्तक दिखा। लोगों द्वारा कांवड़ियों का जगह-जगह स्वागत किया गया। पुष्प वर्षा की गई।
विज्ञापन
कांवड़ यात्रा।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
251 फीट लंबी कांवड़ और 400 युवाओं की फौज। केसरिया परिधान के साथ हर-हर महादेव के जयघोष। जिस रास्ते से कांवड़ियों का जत्था निकलता दूर तक बस भगवा परिधान में कतार में चलते नौजवान नजर आते। सोमवार को हजारों लोगों ने श्रद्धा की कांवड़ में आस्था का गंगाजल को ले जाते कांवड़ियों के जत्थे को देख हर कोई उनकी श्रद्धा के आगे नतमस्तक दिखा। रास्ते में उनका स्वागत करते शहरवासी। तीर्थनगरी में बहुरंगी कांवड़ यात्रा की धूम मची है।
Trending Videos
कांवड़ यात्रा।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मारहरा के शिवभक्त हर वर्ष श्रावण मास में कांवड़ भरकर ले जाते हैं और मारहरा के प्राचीन शिवमंदिर में भोलेनाथ का सामूहिक रूप से जलाभिषेक करते हैं। कांवड़ के साथ डीजे पर भगवान शिव की भक्ति के गीत बज रहे थे। कांवड़िये शिवभक्ति में लीन होकर कांवड़ यात्रा में नाचते गाते चल रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांवड़ यात्रा।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
वहीं कांवड़ यात्रा में कांवड़िये प्रसाद में फल वितरित करते चल रहे थे। कांवड़ यात्रा के साथ मंदिरों की आकर्षक झांकियां चल रहीं थीं। तीर्थनगरी में जगह जगह कांवड़ियों का स्वागत किया गया।
कांवड़ यात्रा।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
रास्ते में जहां से कांवड़ निकली वहां लोगों ने पुष्प वर्षा की। कासगंज शहर में भी जगह जगह पुष्पवर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया गया। शोभायात्रा के दौरान योगेश कुमार, कन्हैया गुप्ता, आलोक कुमार, ॉराजेश सोनी, संदीप उपाध्याय, संजीव गुप्ता, चेतन गुप्ता, ज्ञानी गुप्ता, विशाल सक्सेना, शिवम गुप्ता, किशन गोपाल गुप्ता, छोटे आदि बड़ी संख्या में मारहरा से आए व्यापारी व श्रद्धालु शामिल रहे।
विज्ञापन
कांवड़ यात्रा।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
चार वर्षों में सौ फीट बढ़ गई लंबाई
कांवड़ियाें की टोली में शामिल श्रद्धालु कन्हैया गुप्ता ने बताया कि मारहरा के श्रद्धालुओं की यह चौथी कांवड़ यात्रा है। सबसे पहले वर्ष 2022 में 151 फीट लंबी कांवड़ निकाली गई। 2023 में 201 फिट लंबी, 2024 में 211 फिट लंबी अब इस वर्ष 251 फिट लंबी कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं। वहीं श्रद्धालु आलोक कुमार ने बताया कि मारहरा के प्राचीन शिवमंदिर में सामूहिक रूप से भोले का अभिषेक किया जाता है। इस कार्यक्रम में कस्बे के लोग भी शामिल रहते हैं।
ये भी पढ़ें-UP: ट्रेनी सिपाही भूल गया वर्दी की मर्यादा...ढाबे पर की ऐसी हरकत, स्टाफ ने कर दिया लहूलुहान; देखें वीडियो
कांवड़ियाें की टोली में शामिल श्रद्धालु कन्हैया गुप्ता ने बताया कि मारहरा के श्रद्धालुओं की यह चौथी कांवड़ यात्रा है। सबसे पहले वर्ष 2022 में 151 फीट लंबी कांवड़ निकाली गई। 2023 में 201 फिट लंबी, 2024 में 211 फिट लंबी अब इस वर्ष 251 फिट लंबी कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं। वहीं श्रद्धालु आलोक कुमार ने बताया कि मारहरा के प्राचीन शिवमंदिर में सामूहिक रूप से भोले का अभिषेक किया जाता है। इस कार्यक्रम में कस्बे के लोग भी शामिल रहते हैं।
ये भी पढ़ें-UP: ट्रेनी सिपाही भूल गया वर्दी की मर्यादा...ढाबे पर की ऐसी हरकत, स्टाफ ने कर दिया लहूलुहान; देखें वीडियो
