{"_id":"687f9d1a57190ce12d091ddb","slug":"blooded-body-of-sub-inspector-was-found-aside-in-highway-in-kasganj-2025-07-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: झाड़ियों में मिली चाैकी इंचार्ज की खून से लथपथ लाश...शरीर पर थे चोट के निशान, पुलिस ने जताई ये आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: झाड़ियों में मिली चाैकी इंचार्ज की खून से लथपथ लाश...शरीर पर थे चोट के निशान, पुलिस ने जताई ये आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 22 Jul 2025 07:46 PM IST
सार
कासगंज में चाैकी इंचार्ज का खून से लथपथ शव मिला। चाैकी इंचार्ज सुबह टहलने के लिए निकले थे, इसके बाद नहीं लाैटे। अनहोनी की आशंका पर पुलिसकर्मियों ने तलाश की तो उनका शव मिला।
विज्ञापन
मृतक चाैकी इंचार्ज का फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कासगंज में बरेली-मथुरा हाईवे पर कछला चौकी इंचार्ज का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। वह मंगलवार सुबह टहलने निकले थे। बंदा पुलिया के पास अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से मौत होना बताया जा रहा है। सूचना पर एसपी, एएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Trending Videos
कासगंज में चाैकी इंचार्ज का मिला शव।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
काफी देर तक उनके वापस नहीं लौटने पर पुलिसकर्मियों ने तलाश शुरू की। पुलिसकर्मियों ने पालतू कुत्ते को अकेले वापस लौट आता देख अनहोनी होने की आशंका हुई। गोला कुआं और कछला चौकी के बीच में बंदा पुलिया के पास झाड़ियों में चौकी इंचार्ज का लहूलुहान शव पड़ा मिला। सूचना पर सोरोंजी थाना प्रभारी जगदीश चंद्र मौके पर पहुंच गए।
एसपी अंकिता शर्मा और एएसपी राजेश भारती ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए। पुलिस को घटनास्थल पर अज्ञात वाहन का शीशा टूटा पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चौकी इंचार्ज की मौत की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए।
एसपी अंकिता शर्मा और एएसपी राजेश भारती ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए। पुलिस को घटनास्थल पर अज्ञात वाहन का शीशा टूटा पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चौकी इंचार्ज की मौत की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज में चाैकी इंचार्ज का मिला शव।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पीछे से चौकी इंचार्ज को वाहन ने मारी टक्कर
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि चौकी इंचार्ज को किसी लोडर या कार ने पीछे से टक्कर मारी है। चौकी इंचार्ज की पीठ पर चोट के निशान मिले हैं। टक्कर इतनी जोरदार से थी कि वह उछलकर रोड किनारे झाड़ियों में गिर गए। इससे उनका सिर फट गया।
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि चौकी इंचार्ज को किसी लोडर या कार ने पीछे से टक्कर मारी है। चौकी इंचार्ज की पीठ पर चोट के निशान मिले हैं। टक्कर इतनी जोरदार से थी कि वह उछलकर रोड किनारे झाड़ियों में गिर गए। इससे उनका सिर फट गया।
कासगंज में चाैकी इंचार्ज का मिला शव।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पांच साल से जिले में थे तैनात
प्रहलाद सिंह वर्ष 1990 में उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे। वह पांच साल से जिले में तैनात थे। लंबे समय तक नदरई गेट चौकी में तैनाती रही। एसआई पद पर प्रमोशन के बाद 9 मार्च से सोरों थाना क्षेत्र की कछला चौकी में प्रभारी पद पर तैनात थे।
प्रहलाद सिंह वर्ष 1990 में उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे। वह पांच साल से जिले में तैनात थे। लंबे समय तक नदरई गेट चौकी में तैनाती रही। एसआई पद पर प्रमोशन के बाद 9 मार्च से सोरों थाना क्षेत्र की कछला चौकी में प्रभारी पद पर तैनात थे।
विज्ञापन
कासगंज में चाैकी इंचार्ज का मिला शव।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
10 साल पहले हो चुकी है पत्नी की मौत
चौकी इंचार्ज के भतीजे कमल ने बताया कि प्रहलाद सिंह की पत्नी रामवती का 10 साल पहले बीमारी के कारण निधन हो गया था। परिवार में बेटे लोकेंद्र (32), तेजेंद्र सिंह (30) और बेटी ललितेश (28) हैं। तीनों की शादी हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में चौकी प्रभारी की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें-आगरा धर्मांतरण केस: मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश, पुलिस को मिली 10 दिन की रिमांड
चौकी इंचार्ज के भतीजे कमल ने बताया कि प्रहलाद सिंह की पत्नी रामवती का 10 साल पहले बीमारी के कारण निधन हो गया था। परिवार में बेटे लोकेंद्र (32), तेजेंद्र सिंह (30) और बेटी ललितेश (28) हैं। तीनों की शादी हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में चौकी प्रभारी की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें-आगरा धर्मांतरण केस: मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश, पुलिस को मिली 10 दिन की रिमांड
