{"_id":"6948379b97defd6c0201ef5c","slug":"the-mass-marriage-ceremony-became-an-example-of-hindu-muslim-unity-kasganj-news-c-175-1-kas1001-141125-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बना सामूहिक विवाह समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बना सामूहिक विवाह समारोह
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
फोटो28कासगंज हकीम अजमल खान फाउंडेशन द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मौजूद नवविवाहित
विज्ञापन
कासगंज। हकीम अजमल खान फाउंडेशन की ओर से सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रमाण बना। इस आयोजन में 11 हिंदू जोड़े परिणय बंधन में बंधे वहीं 4 मुस्लिम जोड़ों ने निकाह कुबूल किया। संस्था की ओर से नवविवाहित जोड़ों को उपहार दिए गए।
कार्यक्रम के आयोजक मंडल के कार्यक्रम अध्यक्ष चौधरी नूरुल हसन, सेक्रेटरी जनरल एवं संयोजक डॉ. मोहम्मद लायक अली खान ने अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व मंत्री मानपाल सिंह और भाजपा इकाई हाथरस के उपाध्यक्ष मुकेश चौहान ने आयोजन की सराहना की। सामूहिक विवाह समारोह में मंत्रोच्चार के बीच पाणिग्रहण संस्कार आचार्यों ने संपन्न कराया। 4 जोड़ों का निकाह मौलवियों ने संपन्न कराया गया। इस दौरान असरार सैफी, नुरुद्दीन, मोहम्मद खालिद, सुल्तान हसन, प्रदीप रघुनंदन, सुरेश वार्ष्णेय, अशोक सिसौदिया, अखिलेश अग्रवाल, पूजा वार्ष्णेय, मयंक यादव, विकास गुप्ता, प्रवेंद्र राणा, जितेंद्र वार्ष्णेय आदि ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डॉ. मनादी को मिला अवॉर्ड
सामूहिक विवाह समारेाह में आयोजक मंडल ने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनादी सक्सेना को मेडिकल एक्सीलेंस अवॉर्ड प्रदान किया गया। आयोजकाें ने उनकी सराहना की। इस आयोजन के दौरान डॉ. आरिफा आदिल, डॉ. फैसल मुख्तार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम के आयोजक मंडल के कार्यक्रम अध्यक्ष चौधरी नूरुल हसन, सेक्रेटरी जनरल एवं संयोजक डॉ. मोहम्मद लायक अली खान ने अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व मंत्री मानपाल सिंह और भाजपा इकाई हाथरस के उपाध्यक्ष मुकेश चौहान ने आयोजन की सराहना की। सामूहिक विवाह समारोह में मंत्रोच्चार के बीच पाणिग्रहण संस्कार आचार्यों ने संपन्न कराया। 4 जोड़ों का निकाह मौलवियों ने संपन्न कराया गया। इस दौरान असरार सैफी, नुरुद्दीन, मोहम्मद खालिद, सुल्तान हसन, प्रदीप रघुनंदन, सुरेश वार्ष्णेय, अशोक सिसौदिया, अखिलेश अग्रवाल, पूजा वार्ष्णेय, मयंक यादव, विकास गुप्ता, प्रवेंद्र राणा, जितेंद्र वार्ष्णेय आदि ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. मनादी को मिला अवॉर्ड
सामूहिक विवाह समारेाह में आयोजक मंडल ने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनादी सक्सेना को मेडिकल एक्सीलेंस अवॉर्ड प्रदान किया गया। आयोजकाें ने उनकी सराहना की। इस आयोजन के दौरान डॉ. आरिफा आदिल, डॉ. फैसल मुख्तार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
