{"_id":"694837328970b1e8d301bf28","slug":"drive-carefully-on-the-amarpur-kali-river-bridge-route-in-the-fog-kasganj-news-c-175-1-agr1054-141119-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: कोहरे में अमरपुर-काली नदी पुल मार्ग पर संभलकर चलें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: कोहरे में अमरपुर-काली नदी पुल मार्ग पर संभलकर चलें
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:36 PM IST
विज्ञापन
फोटो06अमरपुर काली नदी पुल के पास मिट्टी ढहने से सड़क किनारे हुआ गड्ढा। संवाद
विज्ञापन
कासगंज। घने कोहरे के बीच अमरपुर काली नदी पुल मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को सतर्क रहने की जरूरत है। मार्ग के किनारे मिट्टी खिसकने से कई स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
सड़क किनारे गड्ढे कोहरे में दृश्यता कम होने से नजर नहीं आते। ऐसे में दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों के गड्ढों के बीच फंसने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि लंबे समय से सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है। बारिश में मिट्टी धंसने से सड़क किनारे गड्ढे हैं। लोगों ने विभाग से जल्द से जल्द गड्ढों को भरवाकर सड़क को सुरक्षित कराए जाने की मांग की है, ताकि आने-जाने वालों को राहत मिल सके।
-कोहरा अधिक होने पर सुबह के समय सड़क दिखाई नहीं देती है। काली नदी पुल के पास सड़क किनारे गड्ढे होने से हादसे का खतरा बना रहता है। गड्ढों को भरवाया जाए। - दिनेश कुमार, बाइक सवार
- कई दिनों से लगातार कोहरा पड़ रहा है। घने कोहरे में सड़क पर गड्ढे दिखाई नहीं देते। गड्ढों के बीच फंसकर कोहरा में हादसे की संभावना रहती है। - इरफान, ई-रिक्शा चालक
Trending Videos
सड़क किनारे गड्ढे कोहरे में दृश्यता कम होने से नजर नहीं आते। ऐसे में दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों के गड्ढों के बीच फंसने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि लंबे समय से सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है। बारिश में मिट्टी धंसने से सड़क किनारे गड्ढे हैं। लोगों ने विभाग से जल्द से जल्द गड्ढों को भरवाकर सड़क को सुरक्षित कराए जाने की मांग की है, ताकि आने-जाने वालों को राहत मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
-कोहरा अधिक होने पर सुबह के समय सड़क दिखाई नहीं देती है। काली नदी पुल के पास सड़क किनारे गड्ढे होने से हादसे का खतरा बना रहता है। गड्ढों को भरवाया जाए। - दिनेश कुमार, बाइक सवार
- कई दिनों से लगातार कोहरा पड़ रहा है। घने कोहरे में सड़क पर गड्ढे दिखाई नहीं देते। गड्ढों के बीच फंसकर कोहरा में हादसे की संभावना रहती है। - इरफान, ई-रिक्शा चालक

फोटो06अमरपुर काली नदी पुल के पास मिट्टी ढहने से सड़क किनारे हुआ गड्ढा। संवाद

फोटो06अमरपुर काली नदी पुल के पास मिट्टी ढहने से सड़क किनारे हुआ गड्ढा। संवाद
