{"_id":"6948368f531d0d9fda02519b","slug":"as-the-cold-weather-intensified-people-started-lighting-their-braziers-leading-to-an-increase-in-the-demand-for-coal-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-141131-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: ठंड बढ़ते ही सुलगने लगी अंगीठी, कोयले की मांग बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: ठंड बढ़ते ही सुलगने लगी अंगीठी, कोयले की मांग बढ़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:33 PM IST
विज्ञापन
फोटो30कासगंज में एक दुकान पर बिक्री के लिए रखा कोयला। संवाद
विज्ञापन
कासगंज। ठंड बढ़ते ही घरों में अंगीठी फिर से सुलगने लगी है। तापमान में गिरावट के साथ ही जिले में लकड़ी और पत्थर के कोयले की मांग तेजी से बढ़ गई है। स्थिति यह है कि जिले में प्रतिदिन लगभग 100 क्विंटल कोयले की खपत हो रही है।
बाजार में लकड़ी का कोयला 45 रुपये किलो तक बिक रहा है। इसकी कीमत गत वर्ष के समान ही है। जबकि पत्थर का कोयला 22 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। इसकी कीमत में गत वर्ष से 2 रुपये किलो की गिरावट आई है। कीमत कम होने से मांग सबसे अधिक है। कोयला व्यापारियों के अनुसार जिले में प्रतिदिन लगभग 100 क्विंटल कोयले की खपत हो रही है।
पत्थर का कोयला गत वर्ष से सस्ता हुआ है। ठंड के चलते पिछले माह से मांग दो गुनी हो चुकी है। मांग और बढ़ने की संभावना है।- नवनीत गर्ग, विक्रेता
लकड़ी के कोयले की कीमत अभी स्थिर बनी हुई है। इसकी मांग डेढ़ गुनी तक पहुंच चुकी है। आने वाले दिनों में मांग बढ़ सकती है।- कन्हैया लाल, विक्रेता
Trending Videos
बाजार में लकड़ी का कोयला 45 रुपये किलो तक बिक रहा है। इसकी कीमत गत वर्ष के समान ही है। जबकि पत्थर का कोयला 22 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। इसकी कीमत में गत वर्ष से 2 रुपये किलो की गिरावट आई है। कीमत कम होने से मांग सबसे अधिक है। कोयला व्यापारियों के अनुसार जिले में प्रतिदिन लगभग 100 क्विंटल कोयले की खपत हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्थर का कोयला गत वर्ष से सस्ता हुआ है। ठंड के चलते पिछले माह से मांग दो गुनी हो चुकी है। मांग और बढ़ने की संभावना है।- नवनीत गर्ग, विक्रेता
लकड़ी के कोयले की कीमत अभी स्थिर बनी हुई है। इसकी मांग डेढ़ गुनी तक पहुंच चुकी है। आने वाले दिनों में मांग बढ़ सकती है।- कन्हैया लाल, विक्रेता
