{"_id":"6948370e2ef3dbf3580e24f0","slug":"farmers-in-saraval-are-not-getting-fertilizer-causing-them-distress-kasganj-news-c-175-1-kas1001-141122-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: सरावल में किसानों को नहीं मिल रही खाद, परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: सरावल में किसानों को नहीं मिल रही खाद, परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:36 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। सरावल इफको बाजार केंद्र पर यूरिया खाद न मिल पाने से किसान परेशान हैं। किसान लगातार खाद की उपलब्धता की मांग उठा रहे हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पा रहा।
किसानों का कहना है कि उनके खेतों में इस समय गेहूं, तंबाकू, सरसों आदि की फसलें लगी हुई हैं। पिछले 20 दिन से केंद्र पर खाद उपलब्ध नहीं है। बार बार किसान इफको केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन निराशा हाथ लग रही है। किसान अनिल सोलंकी ने बताया कि प्राइवेट दुकानों पर ऊंची कीमत पर खाद बिकती है, लेकिन सहकारी समिति पर खाद नहीं आ पा रही। उन्होंने कहा कि इससे फसलें प्रभावित हो सकती हैं। किसान महेश सोलंकी, प्रमोद सोलंकी, डॉ. दिनेश चंद्र शाक्य आदि ने जिलाधिकारी से खाद की उपलब्धता के लिए गुहार लगाई है।
Trending Videos
किसानों का कहना है कि उनके खेतों में इस समय गेहूं, तंबाकू, सरसों आदि की फसलें लगी हुई हैं। पिछले 20 दिन से केंद्र पर खाद उपलब्ध नहीं है। बार बार किसान इफको केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन निराशा हाथ लग रही है। किसान अनिल सोलंकी ने बताया कि प्राइवेट दुकानों पर ऊंची कीमत पर खाद बिकती है, लेकिन सहकारी समिति पर खाद नहीं आ पा रही। उन्होंने कहा कि इससे फसलें प्रभावित हो सकती हैं। किसान महेश सोलंकी, प्रमोद सोलंकी, डॉ. दिनेश चंद्र शाक्य आदि ने जिलाधिकारी से खाद की उपलब्धता के लिए गुहार लगाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
