सब्सक्राइब करें

मस्जिद में ट्रिपल मर्डर: 'मेरी पूरी दुनिया उजड़ गई, अब कहां जाऊं', मुफ्ती ने छोड़ा गांव; 89 पर इसलिए हुआ केस

अमर उजाला नेटवर्क, बागपत Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 14 Oct 2025 09:20 AM IST
सार

बागपत जिले में पत्नी और दो बेटियों की हत्या के बाद मुफ्ती मस्जिद छोड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि यहां मेरी दुनिया उजड़ गई। वहीं, पुलिस पर पथराव करने और वर्दी फाड़ने पर सपा नेता समेत 89 के खिलाफ मुकदमा किया गया है। गांगनौली में तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस पर हमला करने और वर्दी फाड़ने वालों की वीडियो देखकर पहचान की गई है। 

विज्ञापन
Baghpat Triple Murder in masjid Mufti leaves mosque says his world was destroyed here
Baghpat Triple Murder - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत जिले में ट्रिपल मर्डर केस में नई जानकारी सामने आई है। मुफ्ती इब्राहिम ने पत्नी और दो बेटियों की हत्या के बाद मंगलवार को गांगनौली की मस्जिद और गांव को छोड़ दिया। वह रविवार को कमरे से कुछ सामान व रुपये लेकर गए थे मगर सोमवार को अपना सभी सामान कैंटर में भरकर वहां से चले गए। ग्रामीणों ने मुफ्ती इब्राहिम को रोकने का प्रयास किया लेकिन मुफ्ती नहीं रुके। वह अपने पैतृक गांव सुन्ना जिला शामली गए। इसलिए सोमवार को नमाज के बाद मस्जिद का गेट बंद कर ताला लगा दिया गया।

 
Baghpat Triple Murder in masjid Mufti leaves mosque says his world was destroyed here
गांगनौली की बड़ी मस्जिद से मुफ्ती का सामान गाड़ी में रखते परिजन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शामली जिले के सुन्ना गांव से सोमवार को रिश्तेदारों के साथ गांगनौली गांव की मस्जिद में आए मुफ्ती इब्राहिम ने कमरे में रखा सामान बांधना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने मुफ्ती को सामान बांधने से रोका और यहीं पर रहने के लिए कहा। मुफ्ती इब्राहिम ने कहा कि यहां पर पत्नी और दोनों मासूम बेटियों की हत्या होने से मेरी पूरी दुनिया ही उजड़ गई। समझ नहीं आ रहा है कि अब कहां जाऊं और क्या करूं। अब मैं वापस गांव सुन्ना जा रहा हूं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Baghpat Triple Murder in masjid Mufti leaves mosque says his world was destroyed here
मस्जिद की सीढ़ी पर लगा खून का निशान। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कमेटी करेगी देखरेख नमाज के बाद लगेगा ताला
मुफ्ती के गांगनौली से जाने के बाद मस्जिद की देखरेख की जिम्मेदारी कमेटी को दी गई। कमेटी के पदाधिकारी वकील, शहीदू, महरदीन, शाकिर, अलीहसन, फैय्याज, कय्यूम आदि ने बताया कि मुफ्ती ने मस्जिद की जिम्मेदारी कमेटी को वापस दे दी है और अपना सामान लेकर चले गए हैं। नए मुफ्ती के आने तक मस्जिद की देखरेख की जिम्मेदारी कमेटी की रहेगी। नमाज के दौरान ताला खोलकर साफ-सफाई के लिए समाज के एक व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जाएगी।
 
Baghpat Triple Murder in masjid Mufti leaves mosque says his world was destroyed here
बड़ी मस्जिद के बाहर हंगामा करते सपा नेता (लाल घेरा में) फाइल फोटो - फोटो : वीडियोग्रैब
पुलिस पर पथराव करने और वर्दी फाड़ने पर सपा नेता समेत 89 के खिलाफ मुकदमा
दोघट के गांगनौली गांव में मुफ्ती इब्राहिम की पत्नी इसराना और दोनों बेटियों सोफिया व सुमाइया की हत्या के बाद बवाल करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की गई। इसमें एसआई प्रांशु राजपूत की तहरीर पर पुलिस पर हमला करने, वर्दी-बैज फाड़ने, गाड़ी में तोड़फोड़ और पथराव करने के आरोप में सपा के छपरौली विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र उर्फ सुंदर समेत 29 नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

 
विज्ञापन
Baghpat Triple Murder in masjid Mufti leaves mosque says his world was destroyed here
मस्जिद में बच्चों व महिला की मौत के बाद गमजदा बैठी महिलाएं - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गांगनौली गांव में शनिवार को हुए तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो मस्जिद के बाहर लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने दो घंटे तक पुलिस को शव नहीं उठाने दिए और वहां बवाल किया गया। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed