बागपत जिले में ट्रिपल मर्डर केस में नई जानकारी सामने आई है। मुफ्ती इब्राहिम ने पत्नी और दो बेटियों की हत्या के बाद मंगलवार को गांगनौली की मस्जिद और गांव को छोड़ दिया। वह रविवार को कमरे से कुछ सामान व रुपये लेकर गए थे मगर सोमवार को अपना सभी सामान कैंटर में भरकर वहां से चले गए। ग्रामीणों ने मुफ्ती इब्राहिम को रोकने का प्रयास किया लेकिन मुफ्ती नहीं रुके। वह अपने पैतृक गांव सुन्ना जिला शामली गए। इसलिए सोमवार को नमाज के बाद मस्जिद का गेट बंद कर ताला लगा दिया गया।
2 of 16
गांगनौली की बड़ी मस्जिद से मुफ्ती का सामान गाड़ी में रखते परिजन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शामली जिले के सुन्ना गांव से सोमवार को रिश्तेदारों के साथ गांगनौली गांव की मस्जिद में आए मुफ्ती इब्राहिम ने कमरे में रखा सामान बांधना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने मुफ्ती को सामान बांधने से रोका और यहीं पर रहने के लिए कहा। मुफ्ती इब्राहिम ने कहा कि यहां पर पत्नी और दोनों मासूम बेटियों की हत्या होने से मेरी पूरी दुनिया ही उजड़ गई। समझ नहीं आ रहा है कि अब कहां जाऊं और क्या करूं। अब मैं वापस गांव सुन्ना जा रहा हूं।
3 of 16
मस्जिद की सीढ़ी पर लगा खून का निशान।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कमेटी करेगी देखरेख नमाज के बाद लगेगा ताला
मुफ्ती के गांगनौली से जाने के बाद मस्जिद की देखरेख की जिम्मेदारी कमेटी को दी गई। कमेटी के पदाधिकारी वकील, शहीदू, महरदीन, शाकिर, अलीहसन, फैय्याज, कय्यूम आदि ने बताया कि मुफ्ती ने मस्जिद की जिम्मेदारी कमेटी को वापस दे दी है और अपना सामान लेकर चले गए हैं। नए मुफ्ती के आने तक मस्जिद की देखरेख की जिम्मेदारी कमेटी की रहेगी। नमाज के दौरान ताला खोलकर साफ-सफाई के लिए समाज के एक व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जाएगी।
4 of 16
बड़ी मस्जिद के बाहर हंगामा करते सपा नेता (लाल घेरा में) फाइल फोटो
- फोटो : वीडियोग्रैब
पुलिस पर पथराव करने और वर्दी फाड़ने पर सपा नेता समेत 89 के खिलाफ मुकदमा
दोघट के गांगनौली गांव में मुफ्ती इब्राहिम की पत्नी इसराना और दोनों बेटियों सोफिया व सुमाइया की हत्या के बाद बवाल करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की गई। इसमें एसआई प्रांशु राजपूत की तहरीर पर पुलिस पर हमला करने, वर्दी-बैज फाड़ने, गाड़ी में तोड़फोड़ और पथराव करने के आरोप में सपा के छपरौली विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र उर्फ सुंदर समेत 29 नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
5 of 16
मस्जिद में बच्चों व महिला की मौत के बाद गमजदा बैठी महिलाएं
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गांगनौली गांव में शनिवार को हुए तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो मस्जिद के बाहर लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने दो घंटे तक पुलिस को शव नहीं उठाने दिए और वहां बवाल किया गया।