सब्सक्राइब करें

BKU का नोएडा कूच: पुलिस ने रोके वेस्ट यूपी के किसान, जमकर हंगामा-कहासुनी, कई कार्यकर्ताओं को किया नजरबंद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Wed, 04 Dec 2024 01:52 PM IST
सार

नोएडा में महापंचायत में शामिल होने जा रहे किसानों को खतौली के भंगेला चेकपोस्ट पर पुलिस ने रोक लिया। वहीं मेरठ में परतापुर टोल प्लाजा पर किसानों को रोका गया तो कई किसान नेताओं को उनके आवास पर ही नजरबंद कर दिया गया।

विज्ञापन
BKU Delhi March: Police stopped West UP farmers from going to Noida, many workers put under house arrest
पुलिस से उलझते किसान - फोटो : अमर उजाला

ग्रेटर नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल से किसानों को हटाकर जेल भेजे जाने से नाराज भारतीय किसान यूनियन ने आज ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर महापंचायत बुलाई। इसमें यूनियन के नेता राकेश टिकट के भी शामिल होने की बात कही गई थी। हालांकि उन्हें अलीगढ़ में ही पुलिस ने नोएडा जाने से रोक दिया। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में किसान एकत्र होकर नोएडा के लिए रवाना हुए। लेकिन पुलिस ने उन्हें नोएडा जाने से रोक दिया। मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनाैर व सहारनपुर से निकले किसानों को पुलिस ने टोल पर ही रोक लिया। वहीं किसान टोल पर ही धरना देकर बैठ गए।

Trending Videos
BKU Delhi March: Police stopped West UP farmers from going to Noida, many workers put under house arrest
नजरबंद किए गए किसान नेता - फोटो : अमर उजाला

सिसाैली में पंचायत के बाद हुआ नोएडा कूच का एलान
दरअसल, यूनियन के पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष पवन खटाना और संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के साथ अन्य किसानों को जेल भेजने की खबर संगठनों के हाई कमान तक पहुंच गई। इसके बाद राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर शाम 4:00 बजे सिसौली में सभी जिला अध्यक्षों समेत पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में विचार करने के बाद महापंचायत बुलाने का फैसला लिया गया। इसमें राकेश टिकैत, भाकियू पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों समेत अन्य किसान नेताओं के पहुंचने की बात कही गई।

यह भी पढ़ें: UP: नोएडा जा रहे राकेश टिकैत को रोकने पर भड़की भाकियू, वेस्ट यूपी में कार्यकर्ताओं ने घेरे थाने

विज्ञापन
विज्ञापन
BKU Delhi March: Police stopped West UP farmers from going to Noida, many workers put under house arrest
नजरबंद किए गए किसान नेता - फोटो : अमर उजाला

पांच मंडल के किसानों को ग्रेटर नोएडा पहुंचने का आह्वान
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर प्रदेश के पांच मंडल सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़ आगरा और मुरादाबाद के किसानों के साथ आज ग्रेटर नोएडा कूच करने का एलान कर दिया था। मेरठ और सहारनपुर मंडल के किसान परतापुर में एकत्र होकर नोएडा जाने के लिए निकले तो उन्हें पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान किस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। वहीं पुलिस ने पश्चिमी यूपी के विभिन्न शहरों में बड़े किसान नेताओं को उनके घर पर और आवास पर ही नजर बंद कर दिया।

BKU Delhi March: Police stopped West UP farmers from going to Noida, many workers put under house arrest
टोल पर ही धरने पर बैठे किसान - फोटो : अमर उजाला

संगठन कमजोर हुआ तो कोई भी नहीं बचेगा
भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का कहना है कि किसानों के सामने मुश्किल हालात हैं। खाद, बिजली, मजदूरी के रेट बढ़ रहे हैं। फसलों के उत्पादन में खर्च बढ़ गया है, लेकिन सरकार के मंत्री कह रहे हैं हर साल गन्ने की फसल के दाम नहीं बढ़ेंगे। किसान संगठन कमजोर हुआ तो कोई भी नहीं बचेगा। सभी को भेदभाव भुलाकर आंदोलन करना होगा। आंदोलन की कमजोरी किसानों की हार होगी।

किसान भवन पर आयोजित पंचायत में नरेश टिकैत ने कहा कि 10 बीघा जमीन के मालिक को नाै बीघा जमीन का मुआवजा दिया जा रहा है। हाईवे, आवासीय कॉलोनी के नाम पर किसानों की महंगी जमीन छीनी जा रही है। भेदभावपूर्ण मुआवजा दिया जा रहा है।

विज्ञापन
BKU Delhi March: Police stopped West UP farmers from going to Noida, many workers put under house arrest
टोल पर ही धरने पर बैठे किसान - फोटो : अमर उजाला

मुजफ्फरनगर में भंगेला चेकपोस्ट पर रोके गए किसान
मुजफ्फरनगर से नोएडा के किसान आंदोलन में भाग लेने जा रहे किसानों को खतौली के भंगेला चेकपोस्ट पर पुलिस ने रोक लिया। नाराज किसान धरने पर बैठ गए। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई। दिल्ली-दून हाईवे पर जाम लग गया। 

भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी के नेतृत्व में किसान भंगला पहुंचे। एसडीएम बुढ़ाना  मोनालिसा जौहरी और सीओ खतौली रामाशीष यादव भी पुलिसबल के साथ पहुंच गए। किसानों को नोएडा जाने से रोक दिया। इस दौरान किसान हाईवे पर ही धरना देकर बैठ गए। किसानों का कहना था कि उन्हें नोएडा जाने से रोका जा रहा है। करीब आधे घंटे तक हंगामे के बाद पुलिस ने किसानों को आगे के लिए रवाना कर दिया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed