सब्सक्राइब करें

थोड़ा इंतजार: रैपिड से 40 मिनट में पहुंचेंगे आनंद विहार, 5 जनवरी को पीएम मोदी दिखा सकते हैं हंरी झंडी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Thu, 02 Jan 2025 12:09 PM IST
सार

नमो भारत ट्रेन जल्द ही आनंद विहार तक दाैड़ती नजर आएगी। नमो भारत ट्रेन से यात्री मात्र 40 मिनट में आंनद विहार पहुंच सकेंगे। पांच जनवरी को पीएम मोदी हरी झंडी दिखा सकते हैं।

विज्ञापन
Rapid will reach Anand Vihar in 40 minutes, PM Modi can flag off the train on January five
नमो भारत ट्रेन - फोटो : अमर उजाला
भूड़बराल-परतापुर स्थित मेरठ साउथ स्टेशन से साहिबाबाद तक नमो भारत रैपिड रेल फर्राटा भर रही है। रक्षाबंधन से एक दिन पहले बहनों को सौगात देते हुए 18 अगस्त को ट्रेन मेरठ के मुहाने तक पहुंच गई और लोग ट्रेन से गाजियाबाद, साहिबाबाद तक जा रहे हैं। वहीं अब कुछ ही दिन में महज 40 मिनट में आनंद विहार तक पहुंचा जा सकेगा।


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते राष्ट्रीय शोक के कारण प्रस्तावित पीएम का दौरा टल गया था। माना जा रहा है कि 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं मेरठ की ओर शताब्दीनगर स्टेशन तक जनवरी के अंत में ट्रेन के चलने की संभावना है।
 
Trending Videos
Rapid will reach Anand Vihar in 40 minutes, PM Modi can flag off the train on January five
नमो भारत ट्रेन - फोटो : अमर उजाला
160 से 165 की स्पीड से फर्राटा भर रही नमो भारत
साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नमो भारत रैपिड ट्रेन 160 से 165 की स्पीड से फर्राटा भर रही है जबकि अधिकतम गति 180 किमी. है। मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन के बीच 25 किमी का सेक्शन, आरआरटीएस कॉरिडोर का वह सेक्शन है जिसे प्राथमिक खंड के बाद जनता के लिए शुरू किया गया है।

इस खंड में, कुल 4 स्टेशन हैं, मुराद नगर, मोदी नगर नॉर्थ, मोदी नगर साउथ और मेरठ साउथ। अब शताब्दीनगर और ब्रह्मपुरी स्टेशन तक ट्रैक बिछाने, ओएचई इंस्टालेशन, सिग्नलिंग एवं टेलिकॉम तथा इलैक्ट्रिकल आदि निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। शताब्दीनगर में ही रिसीविंग सब स्टेशन भी लगाया गया है, जहां से विद्युत सप्लाई की जा रही है। दूसरा रिसीविंग सब स्टेशन मोदीपुरम में बनाया जा रहा है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Rapid will reach Anand Vihar in 40 minutes, PM Modi can flag off the train on January five
नमो भारत ट्रेन - फोटो : x/@officialncrtc

17 किमी से बढ़कर 42 किमी हुआ परिचालित खंड
20 अक्टूबर 2023 को माननीय प्रधानमंत्री ने भारत के प्रथम दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन किया था। इस अवसर पर साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर के प्राथमिक खंड को राष्ट्र के नाम समर्पित किया गया और पहली नमो भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई।

6 मार्च 2024 को कॉरिडोर के 17 किलोमीटर के अतिरिक्त खंड को परिचालित करते हुए मोदी नगर नार्थ तक का खंड जनता के लिए परिचालित किया गया, जिसे 18 अगस्त 2024 को 8 किलोमीटर और बढ़ाते हुए मेरठ साउथ तक विस्तारित किया गया। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स का कहना है कि जून-2025 तक मोदीपुरम तक ट्रेन संचालन का लक्ष्य है।

Rapid will reach Anand Vihar in 40 minutes, PM Modi can flag off the train on January five
परतापुर में मेट्रो व नमो भारत का स्टेशन - फोटो : अमर उजाला

नमो भारत ऐप
यात्रियों ने ''''नमो भारत'''' ऐप (जिसे पहले आरआरटीएस कनेक्ट ऐप के नाम से जाना जाता था) का उपयोग करने में काफी उत्साह दिखाया है और वे इस ऐप के माध्यम से दी जा रही 10 प्रतिशत छूट का पूरा लाभ उठा रहे हैं।

ऐप ने यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के लिए कई नई सुविधाएं पेश की हैं, जैसे कि लाइव ट्रेन ट्रैकिंग, रियल-टाइम पार्किंग उपलब्धता, लास्ट माइल कनेक्टिविटी विकल्प, स्टेशन सुविधाएं, स्टेशन नेविगेशन और खोया-पाया सेवा आदि।

विज्ञापन
Rapid will reach Anand Vihar in 40 minutes, PM Modi can flag off the train on January five
नमो भारत ट्रने - फोटो : अमर उजाला

रैपिड के ट्रैक पर ही दौड़ेगी मेट्रो
फरवरी 2024 में गुजरात के सावली में पहले मेरठ मेट्रो ट्रेनसेट का अनावरण किया गया और इसे औपचारिक रूप से एनसीआरटीसी को सौंपा गया।अब तक सात ट्रेनसेट दुहाई स्थित डिपो में पहुंच चुके हैं। वर्तमान में, मेरठ मेट्रो के परिचालन के लिए ट्रेन परीक्षण और ट्रायल के जा रहे हैं। इन ट्रेनों की डिजाइन स्पीड 120 किमी/घंटा की गति है।

13 स्टेशनों के साथ मेरठ मेट्रो कॉरिडोर 23 किमी लंबा होगा, जिसमें 18 किमी का खंड एलिवेटेड और 5 किमी का खंड भूमिगत होगा। मेरठ क्षेत्र में एलिवेटेड और अंडरग्राउंड दोनों खंड पूरे हो चुके हैं और मेरठ मेट्रो स्टेशनों ने आकार लेना शुरू कर दिया है। मेरठ साउथ से आगे परतापुर, रिठानी और शताब्दी नगर स्टेशनों पर बिजली आपूर्ति सफलतापूर्वक आरंभ कर दी गई है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed