उत्तर प्रदेश में शामली जनपद के गांव टपराना में जिला बदर गोकशी के आरोपी को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर डंडों से हमला कर दिया। पुलिस के दो वाहनों में तोड़फोड़ भी की। हमले में उपनिरीक्षक संजीव कुमार और सुनील सोलंकी और होमगार्ड राजीव घायल हो गए। जिले में पुलिस पर हमले की घटनाएं पहले भी हो चुकी है। वहीं लॉकडाउन में ही जिले में पुलिस पर हमले की यह दूसरी घटना है। आगे देखिए तस्वीरें-
दुस्साहस की तस्वीरें: लॉकडाउन में यूपी का ये जिला बदनाम, पुलिस पर डंडों से हमला, वाहनों में तोड़फोड़
पुलिस अधिकारियों और कई थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी अफजल सहित हमले के 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि 44 नामजद और 90 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस पर हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, सात क्रिमनल एक्ट और लोकसंपत्ति अधिनियम समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मंगलवार रात को गांव टपराना में गोकशी के आरोपी को हिरासत से छुड़ाने की कोशिश में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दो दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को घायल किया। गत 15 अप्रैल को कैराना क्षेत्र के गांव डेरा सांगवान में अवैध शराब के साथ दो युवकों के पकड़े जाने पर छह-सात ग्रामीणों ने हमला कर आरोपियों को छुड़ा लिया था। हमले में एक दरोगा घायल हुए थे।
इससे पहले 2017 में झिंझाना क्षेत्र में बावरिया कॉलोनी में एक आरोपी को पकड़ने आई सहारनपुर जनपद के थाना तीतरो की पुलिस टीम पर हमला किया गया था। उस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। 2013 में गांव चौतरा में रेत खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर रेत माफियाओं ने हमला कर दिया था। इस हमले में तत्कालीन थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इसके अलावा भी जनपद में पुलिस पर हमले की घटनाएं हो चुकी है।
आरोपियों की गिरफ्तारी को चार टीम गठित
पुलिस पर हमले की घटना में दर्ज हुए मुकदमे के बाद गांव की गलियां सूनी पड़ी हुई है। आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन कर एक प्लाटून पीएसी के साथ दबिशें जारी है।
उधर, कुछ ग्रामीणों का पुलिस पर बेवजह मारपीट के बाद घरों में तोड़फोड़ करने का भी आरोप है। ग्रामीण जमीर, बानो, शाहिस्ता, रिजवान, मेहरबान आदि का कहना है कि उनका पुलिस और आरोपी अफजल से कोई संबंध नहीं है। इसके बाद भी उनके घरों में पुलिस ने तोड़फोड़ की।