सब्सक्राइब करें

Delhi Blast: धमाके से पहले मुरादाबाद आई थी शाहीन, धार्मिक कार्यक्रम में हुई थी शामिल, एजेंसियां कर रहीं जांच

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: विमल शर्मा Updated Sat, 22 Nov 2025 08:22 PM IST
सार

दिल्ली धमाके के मुख्य आरोपियों की साथी डाॅ. शाहीन ने मुरादाबाद के एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद जांच तेज हो गई है। एजेंसियां पता लगा रहा है कि यह जलसा किसने करवाया था।

विज्ञापन
Delhi Blast: Shaheen had come to Moradabad before the blast, had participated in a religious program
आरोपी में शामिल शाहीन - फोटो : एजेंसी

यूपी एटीएस ने दिल्ली बम धमाके में मुरादाबाद के तीन डॉक्टरों से पूछताछ की है। बताया जाता है कि तीनों डॉक्टर मुख्य आरोपी डॉ. मुजम्मिल, डॉ. शाहीन और डॉ. आदिल के संपर्क में थे। धमाके के बाद तीनों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए थे। 



उधर, एटीएस, एनआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मंडल से पहले भी संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर चुकी है। यह संदिग्ध आतंकी खुफिया एजेंसियों से बचाने के लिए मुरादाबाद में छिपे थे। मुगलपुरा थानाक्षेत्र के बरवालान में 27 अक्तूबर 2017 को एटीएस ने सिद्धार्थ नगर के शोहरतगढ़ निवासी आतंकी फरहान को गिरफ्तार किया था।

आतंकी फरहान गोधरा कांड को अंजाम देने वाले लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य था। इससे पहले छह अगस्त 2007 को दिल्ली की स्पेशल सेल ने उसे पोटा कानून के तहत गिरफ्तार किया था। उसे सात साल की सजा हुई थी। 2009 में हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर आने के बाद वह मुरादाबाद आकर छिप गया था।

Trending Videos
Delhi Blast: Shaheen had come to Moradabad before the blast, had participated in a religious program
आतंकी उमर का वीडियो - फोटो : वीडियो ग्रैब

वहीं मूंढापांडे थाना क्षेत्र के मिलक गुलड़िया में पांच मई 2023 को एटीएस ने संदिग्ध आतंकी अहमद रजा को गिरफ्तार किया था। वह जयपुर दीनी तालीम लेने गया था। इसके बाद वह वहीं मदरसे में पढ़ाने लगा था।   इस दौरान वह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी फिरदौस के संपर्क में आ गया। फिरदौस के जरिए वह अनंतनाग गया और वहां हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi Blast: Shaheen had come to Moradabad before the blast, had participated in a religious program
दिल्ली में धमाके के बाद जले वाहन - फोटो : ANI

इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने दो अक्तूबर 2023 को मुरादाबाद से आईएस के संदिग्ध आतंकी अरशद वारसी को भी गिरफ्तार किया था। उसने भी मुरादाबाद में ही पनाह ली थी। मंडल के संभल, अमरोहा और बिजनौर में भी आतंकी अपना ठिकाना बना चुके हैं।

Delhi Blast: Shaheen had come to Moradabad before the blast, had participated in a religious program
दिल्ली में धमाके के बाद जले वाहन - फोटो : ANI

मुरादाबाद में आई थी डॉ. शाहीन 
दिल्ली बम धमाके में शामिल रहे डॉक्टरों की साथी डॉ. शाहीन के मुरादाबाद मंडल में भी एक धार्मिक कार्यक्रम में आने की चर्चा है। एजेंसियां अब इस बारे में भी जानकारी जुटा रही हैं कि यह कार्यक्रम जिसने आयोजित कराया था और उस वक्त डॉ. शाहीन कितने लोगों के संपर्क में थी।

विज्ञापन
Delhi Blast: Shaheen had come to Moradabad before the blast, had participated in a religious program
डॉ. मुजम्मिल की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

कश्मीरी डॉक्टरों व मदरसे के छात्रों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहीं सुरक्षा एजेंसियां
दिल्ली में बम धमाके बाद मुरादाबाद मंडल में सतर्कता बढ़ाने के साथ ही संदिग्ध लोगों की निगरानी शुरू कर दी गई। यहां पहले भी संदिग्ध आतंकी अपना ठिकाना बना चुके हैं। अब सामने आया है कि आतंकी संगठन से जुड़े डॉ. मुजम्मिल, डॉ. शाहीन और डॉ. आदिल मुरादाबाद मंडल के डॉक्टरों के संपर्क में थे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed