सब्सक्राइब करें

UP: इश्क में पागल अधेड़ महिला ने प्रेमी संग को पति को मार डाला, इसलिए फंदे पर लटका दी लाश; कहती रही ये बात

अमर उजाला नेटवर्क, संभल Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 23 Nov 2025 12:32 PM IST
सार

संभल में प्रेम संबंध में बाधा बना पति तो महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को फंदे पर लटका दिया और सभी को आत्महत्या बताती रही। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई तो पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

विज्ञापन
wife murder her husband with her lover claiming he suicide husband obstacle to their love affair In Sambhal
sambhal murder - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक अधेड़ महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला। पति दोनों के प्रेम संबंध में बाधा बन रहा था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, यहां से आरोपियों को जेल भेज दिया है। 



जानकारी के अनुसार, बहजोई थाना इलाके के गांव पवांसा निवासी पूरन सिंह कठेरिया (54) की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी विनोद देवी और गांव की ही राशन डीलर के पति श्याम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पूरन सिंह की गला दबाकर हत्या की थी। 

हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए गले में रस्सी बांधकर छत के कुंडे से लटका दिया था। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति उसके प्रेम संबंधों में बाधा बना  हुआ था। कोतवाली प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम 6.30 बजे पवांसा निवासी पूरन सिंह कठेरिया का शव घर के कमरे में रस्सी के फंदे से लटका मिला था।

Trending Videos
wife murder her husband with her lover claiming he suicide husband obstacle to their love affair In Sambhal
गश्त करती संभल पुलिस - फोटो : पुलिस

मृतक के बेटे सुमित प्रताप सिंह उर्फ कन्हैया ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी। इसके बाद ही सुमित प्रताप सिंह की तहरीर पर उसकी मां और मां के प्रेमी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन
wife murder her husband with her lover claiming he suicide husband obstacle to their love affair In Sambhal
गश्त करती संभल पुलिस - फोटो : पुलिस

शनिवार को अलग-अलग स्थान से आरोपी गिरफ्तार किए गए। पूछताछ में हत्या करना स्वीकार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पत्नी के गांव निवासी व्यक्ति से प्रेम संबंध थे। पति इसका विरोध करता था और आए दिन लड़ाई भी होती रहती थी। इसके चलते हत्या की साजिश की और घटना को अंजाम दे दिया। बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया है।

wife murder her husband with her lover claiming he suicide husband obstacle to their love affair In Sambhal
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

हत्या का राज न खुले, इसलिए नहीं कराना चाहती थी पोस्टमार्टम
पूरन सिंह की मौत आत्महत्या बताकर पत्नी विलाप कर रही थी। बेटे सुमित की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो बेटे ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा। बेटा तो इसके लिए तैयार हो गया लेकिन पूरन सिंह की पत्नी तैयार नहीं थी।

विज्ञापन
wife murder her husband with her lover claiming he suicide husband obstacle to their love affair In Sambhal
संभल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई - फोटो : पुलिस

उसने हाईवोल्टेज ड्रामा किया और रो बिलखकर वह पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रही थी लेकिन बेटा चाहता था कि उसके पिता के शव का पोस्टमार्टम होना चाहिए। जिससे मौत का कारण सामने आ सके। इसको देखते हुए पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद ही हत्या की साजिश का राजफाश हो गया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed