मुरादाबाद के दौलतबाग इलाके में 44 साल से बंद पड़े प्राचीन गौरीशंकर मंदिर की रंगाई-पुताई का काम मंगलवार से शुरू हो गया। यह मंदिर 1980 के दंगे में पुजारी की हत्या के बाद से बंद था। एक दिन पहले ही मंदिर के गर्भगृह में खोदाई के दौरान शिव परिवार की खंडित मूर्तियां मिलने के साथ 1954 का एक नक्शा भी प्राप्त हुआ। प्रशासन ने मंदिर को फिर से खोलने के लिए रंगाई-पुताई के काम को तेजी से शुरू करवा दिया है।
गौरीशंकर मंदिर की रंगाई-पुताई शुरू: 1980 के दंगे में हुई थी पुजारी की हत्या, खोदाई में मिलीं खंडित मूर्तियां
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Tue, 31 Dec 2024 04:54 PM IST
सार
मुरादाबाद के दौलतबाग इलाके में 44 साल से बंद गौरीशंकर मंदिर की रंगाई-पुताई का काम शुरू कर दिया गया है। सोमवार को प्रशासन इसके गर्भगृह में की खोदाई करवाई थी। मंदिर में खोदाई के दाैरान शिव परिवार की खंडित मूर्तियां और 1954 का नक्शा मिला था।
विज्ञापन