सब्सक्राइब करें

नववर्ष: 1563 साल बाद बना दुर्लभ संयोग, भूमि-भवन खरीदने-बेचने के लिए यह अच्छा समय

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Sat, 02 Apr 2022 10:25 AM IST
विज्ञापन
Chaitra Navratri 2022 Hindu New year will start in rare coincidence After 1563 years nav Samvatsar  demon and  king Shani
हिंदू नववर्ष चैत्र नवरात्रि - फोटो : अमर उजाला

चैत्र नवरात्र और नववर्ष आज से आरंभ हो गया। नए संवत्सर का नाम राक्षस और राजा शनि होंगे। तीन राजयोग में नववर्ष की शुरुआत होना शुभ है और नववर्ष के शुरू होते ही सभी नौ ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा। नवरात्र के दौरान मंगल उच्च राशि और अपने ही नक्षत्र में रहेंगे इसलिए भूमि-भवन खरीदने-बेचने के लिए यह अच्छा समय है।

loader


1563 साल बाद शनि-मंगल और राहु-केतु का अति दुर्लभ संयोग बन रहा है जो भाग्य, धन और लाभ देने वाला रहेगा। काशी विद्वत परिषद के मंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि दो अप्रैल से हिंदू पंचांग का नवसंवत 2079 शुरू हो रहा है। इसका नाम राक्षस है और राजा शनि देव रहेंगे। शनिवार को ही चैत्र नवरात्र शुरू हो जाएंगे और 10 अप्रैल तक रहेंगे।

इस बार रेवती नक्षत्र और तीन राजयोगों में नववर्ष की शुरुआत होना शुभ संकेत है। साथ ही नवरात्र में तिथि की घट-बढ़ नहीं होने से देवी पर्व पूरे नौ दिन का रहेगा। इस तरह अखंड नवरात्र सुख-समृद्धि देने वाली रहेगी। इस साल नववर्ष की शुरुआत में मंगल और राहु-केतु अपनी उच्च राशि में रहेंगे वहीं, शनि खुद की ही राशि मकर में होगा।

Trending Videos
Chaitra Navratri 2022 Hindu New year will start in rare coincidence After 1563 years nav Samvatsar  demon and  king Shani
कुंडली - फोटो : Rohit Jha
नववर्ष के सूर्योदय की कुंडली में शनि-मंगल की युति से धन, भाग्य और लाभ का शुभ योग बन रहा है। इस योग के प्रभाव से ये साल मिथुन, तुला और धनु राशि वाले लोगों के लिए बहुत शुभ रहेगा। वहीं, अन्य राशियों के लिए बड़े बदलाव का समय रहेगा। ग्रहों का ऐसा संयोग 1563 साल बाद बन रहा है। इससे पहले 22 मार्च 459 को ये ग्रह स्थिति बनी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Chaitra Navratri 2022 Hindu New year will start in rare coincidence After 1563 years nav Samvatsar  demon and  king Shani
संयोग और नक्षत्र
यह नववर्ष रेवती नक्षत्र में शुरू होगा। इसके स्वामी बुध हैं। बुध के कारण कारोबार में फायदा होता है, इसलिए इस नक्षत्र में खरीदी-बिक्री करना शुभ माना जाता है। व्यापार का कारक बुध भी इस नक्षत्र में रहेगा। जिससे बड़े लेन-देन और निवेश के लिए पूरा साल शुभ रहेगा। 
Chaitra Navratri 2022 Hindu New year will start in rare coincidence After 1563 years nav Samvatsar  demon and  king Shani
संयोग और नक्षत्र

साल की शुरुआत मीन राशि में हो रही है। जिसके स्वामी गुरु है। इसलिए ये समय सबके लिए शुभ रहेगा। पूरे नवरात्र में मंगल अपने ही नक्षत्र में रहेगा। साथ ही पांच दिन उच्च राशि में रहेगा। जिससे प्रॉपर्टी के कारोबार में तेजी आने के योग हैं। वहीं, बृहस्पति के कारण खरीदारी से सुख-समृद्धि बढ़ेगी।

विज्ञापन
Chaitra Navratri 2022 Hindu New year will start in rare coincidence After 1563 years nav Samvatsar  demon and  king Shani
चैत्र नवरात्र - फोटो : self

ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश प्रसाद मिश्र ने बताया कि इस बार सरल, सत्कीर्ति और वेशि नाम के राजयोगों में नववर्ष की शुरुआत हो रही है। इससे नवरात्र में खरीदारी, लेन-देन, निवेश और नए कामों की शुरुआत करना शुभ रहेगा। इन योगों का शुभ फल पूरे साल दिखेगा। जिससे कई लोगों के लिए ये साल सफलता और आर्थिक मजबूती देने वाला रहेगा। इस साल लोगों के कल्याण के लिए योजनाएं बनेंगी और उन पर काम भी होगा। कई लोगों के लिए बड़े बदलाव वाला साल रहेगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed