Flood in UP: वाराणसी में में गंगा खतरे के निशान 71.26 को पार गई है। इस कारण जहां 84 घांटों का संपर्क टूट गया है, वहीं इसके किनारे तीन हजार से ज्यादा मंदिर डूब गए हैं। शीतला घाट पर मां का मंदिर भी जलमग्न हो गया है। जल पुलिस की चाैकी भी पानी में डूब चुकी है। वहीं, जिलाधिकारी ने आबादी क्षेत्र में जाकर यहां का हाल जाना।
Flood Alert: काशी में तीन हजार से ज्यादा मंदिर डूबे, हजारों की आबादी बेबस; तस्वीरों में देखें बाढ़ का हाल
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sun, 03 Aug 2025 01:11 PM IST
सार
Flood in Varanasi: वाराणसी में गंगा के बढ़ाव के कारण उसकी सहायक नदी वरुणा भी उफान पर है। इस कारण आबादी वाले क्षेत्र में समस्याएं खड़ी हो गई हैं। लोग दूसरे स्थान पर जाकर रह रहे हैं। वहीं, डीएम ने इन इलाकों को निरीक्षण कर अफसरों को राहत कार्य के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
