{"_id":"59bcf2364f1c1bb6688b4dc2","slug":"funeral-of-martyred-soldier-in-ballia-with-honour","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बलियाः पाक गोलीबारी में शहीद BSF जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलियाः पाक गोलीबारी में शहीद BSF जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
ब्यूरो,अमर उजाला,बलिया
Updated Sat, 16 Sep 2017 03:13 PM IST
विज्ञापन
ballia
- फोटो : अमर उजाला
जम्मू के अरनिया सेक्टर में सीजफायर में हुए शहीद बीएसएफ जवान बृजेंद्र बहादुर सिंह को उनके पैतृक गांव में नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। हर किसी की आंखे नम थी। क्षेत्र के नेताओं सहित भारी संख्या में लोग शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। भारत माता की जय और वन्दे मातरम की गूंज के बीच अंतिम यात्रा अंत्येष्टि स्थल पहुंची। आगे की स्लाइड्स में देखें..
Trending Videos
ballia
- फोटो : अमर उजाला
बलिया जिले के नरायनपुर गांव निवासी बीएसएफ जवान बृजेंद्र बहादुर सिंह गुरुवार रात शहीद हुए थे। शनिवार सुबह उनकी गम और गुस्से के बीच उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। बच्चे-बूढ़े सभी की आंखों में आंसू थे। बड़े बेटे ने अपने शहीद पिता को मुखाग्नि दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ballia
- फोटो : अमर उजाला
शहीद बृजेंद्र बहादुर की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। भारत माता की जय और वन्दे मातरम की गूंज चहुंओर थी। भारत माता की जय और ब्रजेन्द्र अमर रहे की गूंज फिजाओं में सुनाई दे रही थी। नम आंखों से लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।
ballia
- फोटो : self
शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि देने वालो का तांता लगा रहा। तकरीबन 10 बजे शहीद जवान का पूरा राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया। अन्तिम संस्कार में जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा भी मौजूद रहे।
विज्ञापन
ballia
- फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस मौके पर शहीद के परिवार वालों को 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। साथ ही मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बहादुर सिंह के नाम पर मेमोरियल बनाने और एक खेल का नाम शहीद के नाम पर रखा जायेगा।