{"_id":"59bbf8fa4f1c1b8f688b4b68","slug":"miss-india-runner-up-pankhuri-gidwani-gives-tips-of-success-to-girls-in-varanasi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मिस इंडिया रनर अप रही इस ब्यूटी क्वीन ने छात्राओं को दिए सफलता के टिप्स ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मिस इंडिया रनर अप रही इस ब्यूटी क्वीन ने छात्राओं को दिए सफलता के टिप्स
ब्यूरो,अमर उजाला,वाराणसी
Updated Sat, 16 Sep 2017 02:20 PM IST
विज्ञापन
pankhuri gidwani
- फोटो : अमर उजाला
फेमिना मिस इंडिया 2016 की रनर अप पंखुड़ी गिडवानी शुक्रवार को वाराणसी में थीं। महमूरगंज स्थित निवेदिता शिक्षा सदन इंटर कॉलेज की छात्राओं से उन्होंने स्कूल से लेकर मिस इंडिया बनने तक के सफर को साझा किया और साथ ही जिंदगी में सफलता हासिल करने के लिए टिप्स दिए। आगे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें..
Trending Videos
pankhuri gidwani
- फोटो : अमर उजाला
पंखुड़ी गिडवानी ने कहा कि हमें अपनी कमियों पर नहीं बल्कि अपनी सकारात्मक चीजों पर ध्यान देना चाहिए। हम खूबसूरत हों ये जरूरी नहीं, हम में आत्मविश्वास होना बेहद जरूरी है। विश्वास इस बात कि हम जो चाहें उसे पूरा करने के लिए पूरी शिद्दत से मेहनत करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
pankhuri gidwani
- फोटो : अमर उजाला
पंखुड़ी गिडवानी ने बताया कि जब उन्होंने फेमिना मिस इंडिया कांटेस्ट में हिस्सा लेना था, उसी वक्त उनके बोर्ड की परीक्षाएं थीं। चूंकि मेरा सपना ब्यूटी कांटेस्ट में हिस्सा लेना था इसलिए मैंने उसे चुना। हालांकि बाद में मैंने आईएससी के एग्जाम दिए और 97 प्रतिशत अंकों से परीक्षा पास की।
pankhuri gidwani
- फोटो : अमर उजाला
पंखुड़ी गिडवानी ने कहा कि पढ़ाई आपके लिए बेहद जरूरी है। पढ़ाई के साथ-साथ आपको अपने दूसरे टैलेंट के लिए काम करना चाहिए। हिमालया के प्रमोशन के लिए आईं पंखुड़ी ने कहा कि आपकी बाहरी खूबसूरती जितनी मायने रखती है, उतना ही आपका आत्मविश्वास, कम्यूनिकेशन स्किल भी मायने रखता है।
विज्ञापन
pankhuri gidwani
- फोटो : अमर उजाला
अमर उजाला से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस वक्त वो कई सारे विज्ञापन कर रही हैं। कुछ फिल्मों के लिए भी ऑडिशन दिए हैं। फिलहाल इस सबके साथ ही वो अपनी पढ़ाई पर भी फोकस कर रही हैं। 2017 में ही उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। इस वक्त वो मिठीबाई कॉलेज से मल्टीमीडिया में ग्रेजूएशन कर रही हैं।