हर मन में मां भारती को नमन, हर जुबां पे वंदे मातरम...। भारत माता की जय के गगनभेदी उद्घोष से वातावरण देशभक्ति के जज्बे में सराबोर...। स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मंगलवार को निकली अमर उजाला की तिरंगा यात्रा मां तुझे प्रणाम का जोश देश के कर्णधारों के बीच कुछ इसी अंदाज में झलक रहा था। साढ़े तीन किमी की यात्रा और डेढ़ किमी लंबी कतार में साढ़े तीन हजार से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं का हुजूम उत्साह से लबरेज था।
मां तुझे प्रणाम: 3.5 किमी यात्रा, डेढ़ किमी लंबी कतार... काशी की सड़कों पर दिखी आजादी के जश्न की झलक; तस्वीरें
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 14 Aug 2024 01:05 PM IST
सार
अमर उजाला के विशेष अभियान मां तुझे प्रणाम के तहत काशी की सड़कों पर निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान आजादी के जश्न की झलक दिखी। इस दौरान हर मन में मां भारती को नमन और जुबां पे वंदे मातरम रहा।
विज्ञापन