अमर उजाला ‘मां तुझे प्रणाम’ रैली के तहत मंगलवार सुबह राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में राष्ट्रगान हुआ, फिर देशभक्ति को दर्शाती रैली निकाली गई। तिरंगा रैली में शहर के हजारों लोग शामिल हुए। हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जयघोष के साथ छात्र-छात्रा कदम आगे बढ़ रहे हैं। रास्ते में जगह-जगह सामाजिक और व्यापारिक संगठनों की ओर से उनका स्वागत भी किया जा रहा है।
मां तुझे प्रणाम: मनमोहक प्रस्तुतियों के बाद शान से निकली तिरंगा यात्रा, VIDEO में देखें काशीवासियों का उत्साह
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 13 Aug 2024 09:09 AM IST
सार
अमर उजाला की अनूठी पहल 'मां तुझे प्रणाम' की कड़ी में काशी में मंगलवार की सुबह तिरंगा यात्रा निकाली गई। कई टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौरान देशभक्ति के तरानों पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
विज्ञापन