गंगा के तट पर नमो घाट के मुक्ताकाशीय मंच पर जापानी ड्रम-ताव बैंड का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। बृहस्पतिवार को अभिनेता और गीतकार परेश पाहूजा ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों पर अपनी कला के हर रंग बिखेरे।
काशी में जापानियों ने बजाया ड्रम: परेश पाहूजा की गीतों पर थिरके युवा, सजी संगीत-संस्कृति की शाम; तस्वीरें
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Fri, 12 Dec 2025 05:59 AM IST
सार
Varanasi News: वाराणसी के प्रसिद्ध नमो घाट पर युवाओं ने जमकर माैज-मस्ती की। अभिनेता और गीतकार परेश पाहूजा ने जापानी कलाकारों के साथ जब पेशकश की तो बनारस के दर्शक झूमने लगे।
विज्ञापन