सब्सक्राइब करें

तस्वीरों में देखें: पुलवामा अटैक के शहीदों को गंगा आरती में दी गई श्रद्धांजलि, याद में निकाला कैंडल मार्च

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: किरन रौतेला Updated Wed, 15 Feb 2023 10:58 AM IST
सार

पुलवामा में शहीद देश के वीर सपूतों की याद में अस्सी घाट पर गंगा आरती के दौरान दीपदान किया गया। गंगा सेवा समिति के विकास पांडेय के नेतृत्व में शहीदों को आरती समर्पित कर दीप प्रवाहित किया गया। 

विज्ञापन
See in pictures: Tributes paid to martyrs of Pulwama attack in Ganga Aarti, candle march taken out in memory
पुलवामा अटैक के शहीदों को गंगा आरती में दी गई श्रद्धांजलि - फोटो : अमर उजाला

पुलवामा हमले में शहीद जवानों की याद में चिरईगांव, अस्सी घाट, बीएचयू समेत विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि दी गई। चिरईगांव में शहीद तोफापुर निवासी रमेश यादव के घर पहुंचकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बीएचयू के छात्रों ने सिंह द्वार से रविदास गेट तक कैंडल मार्च निकाला। दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। बीएचयू विश्वनाथ मंदिर परिसर में फूलों की रंगोली बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। 

Trending Videos
See in pictures: Tributes paid to martyrs of Pulwama attack in Ganga Aarti, candle march taken out in memory
जवानों ने श्रद्धांजलि - फोटो : अमर उजाला

रमेश यादव के घर पहुंचे लोगों ने उनकी पत्नी रेनू यादव, पिता श्यामनारायण, माता राजमती देवी को ढांढस बंधाया। खंड विकास अधिकारी राजेश वर्मा, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी नितींद्र नाथ, उप निरीक्षक सरवन कुमार के साथ ही जवानों ने श्रद्धांजलि दी। 
सपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, प्रभु नारायण यादव, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने जवानों को याद किया। सेवापुरी में नमो नम: सेवा दल के युवाओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रंजीत तिवारी, विशाल कुमार गुप्ता, आशू तिवारी, शिवम, आशुतोष मौजूद रहे। 


 

विज्ञापन
विज्ञापन
See in pictures: Tributes paid to martyrs of Pulwama attack in Ganga Aarti, candle march taken out in memory
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - फोटो : अमर उजाला

रमेश यादव की स्मृति में 27 दिवसीय शहीद कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता में रमना स्पोर्टिंग क्लब ने लटौनी स्पोर्टिंग क्लब को हरा दिया। शहीदों को दीपक सिंह राजवीर, अंकित पाल, पं सूर्यप्रकाश, प्रिंस राय, रोहित पटेल ने भी श्रद्धांजलि दी। महेशपुर स्थित हिंद कान्वेंट स्कूल में शिक्षकों व बच्चों ने दो मिनट का मौन रखा। प्रधानाचार्य स्मिता शर्मा, आरती अवस्थी मौजूद रहे। अधिवक्ताओं ने डीएम पोर्टिको में शहादत दिवस मनाया। राजेश कुशवाहा, सत्येंद्र श्रीवास्तव, मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी, राजेश यादव, नीरज शुक्ला मौजूद रहे। 
 

See in pictures: Tributes paid to martyrs of Pulwama attack in Ganga Aarti, candle march taken out in memory
गंगा आरती में हुआ दीपदान - फोटो : अमर उजाला

गंगा आरती में हुआ दीपदान 
पुलवामा में शहीद देश के वीर सपूतों की याद में अस्सी घाट पर गंगा आरती के दौरान दीपदान किया गया। गंगा सेवा समिति के विकास पांडेय के नेतृत्व में शहीदों को आरती समर्पित कर दीप प्रवाहित किया गया। 




 
विज्ञापन
See in pictures: Tributes paid to martyrs of Pulwama attack in Ganga Aarti, candle march taken out in memory
सर्किट हाउस के सामने शहीदों को दी गई दी गई श्रद्धांजलि - फोटो : अमर उजाला
कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
पिंडरा ब्लॉक के भदेवली में मंगलवार को जवानों को कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार राजू ने कहा कि 2019 में शहीद 48 जवानों के परिजन अभी भी न्याय के लिए भटक रहे हैं। शिवकुमार भारती, शिवचरण मौर्य, रामलाल, आशीष कुमार, लक्ष्मीकांत मौजूद रहे। प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में भारत माता मंदिर परिसर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, प्रमोद वर्मा मौजूद रहे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed