सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   32 Unfit School Bus Permits Suspended in Agra Division DM Orders Cancellation of 1,500 Old Vehicle Permits

UP: आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के 1500 वाहनों के परमिट होंगे निरस्त, मंडलायुक्त ने दिए निर्देश

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Wed, 17 Sep 2025 10:07 AM IST
विज्ञापन
सार

बच्चों की जान से खिलवाड़ करते हुए सड़कों पर दौड़ रहीं 32 अनफिट स्कूल बसों के परमिट निलंबित कर दिए गए। सबसे ज्यादा 14 बसें मथुरा में अनफिट मिलीं। फिरोजाबाद में 10, आगरा में सात और मैनपुरी में एक बस अनफिट मिली। मंगलवार को मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने संभागीय परिवहन प्राधिकरण की 51वीं बैठक की। उन्होंने अनफिट बसों का फिटनेस प्रमाणपत्र नहीं मिलने पर निलंबित परमिट को हमेशा के लिए समाप्त करने के निर्देश दिए हैं।
 

32 Unfit School Bus Permits Suspended in Agra Division DM Orders Cancellation of 1,500 Old Vehicle Permits
मंडलायुक्त आगरा - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बैठक में मंडलायुक्त को बताया कि 32 स्कूली बसों को नोटिस देने के छह महीने बाद भी फिटनेस प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं किए। इसके उलट वह बसें सड़कों पर दौड़ते रहे। स्कूल के बच्चों को अनफिट बसों में सफर करना पड़ रहा था। इस पर मंडलायुक्त ने परमिट निलंबन के साथ 90 दिन के अंदर फिटनेस प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
loader
Trending Videos


 

इसके अलावा आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में 768 ऑटो रिक्शा,19 निजी सेवायान, 262 ऑल यूपी मालयान तथा 515 राष्ट्रीय भार वाहनों का तीन वर्ष या उससे अधिक अवधि से परमिट का नवीनीकरण नहीं मिला। मंडलायुक्त ने पांच साल से फिटनेस व परमिट नवीनीकरण नहीं कराने वाले 1500 वाहनों के परमिट निरस्त करने के निर्देश दिए।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

आगरा में जारी किए गए 554 परमिट
पिछले तीन महीनों में आगरा में विभिन्न श्रेणी के 554 परमिट जारी किए गए। 204 परमिट का नवीनीकरण हुआ और विभिन्न कारणों से 350 परमिट निरस्त किए गए। इसी तरह फिरोजाबाद में 413 परमिट जारी हुए, 19 नवीनीकरण व 279 परमिट निरस्त, मथुरा में 346 नए परमिट बने। 56 का नवीनीकरण हुआ और 224 परमिट निरस्त किए गए। मैनपुरी में 280 नए परमिट बने, 14 का नवीनीकरण और 139 परमिट निरस्त किए गए।
 

इन परमिटों को दी गई मंजूरी
बैठक में मैनपुरी से इटावा वाया करहल, किरतपुर, गांगसी, कुचैला मार्ग पर 35 आवेदनों और मैनपुरी से किशनी वाया भांवत, हन्नूखेड़ा मार्ग पर 5 आवेदनों पर विचार किया गया। वहीं, मथुरा-सादाबाद वाया बल्देव, राया, मगना, जुगसना मार्ग पर आए चार परमिटों को स्वीकृति प्रदान की गई। शिकोहाबाद-एटा वाया रिजोर औंछा मुस्तफाबाद मार्ग पर 14 आवेदनों को लेकर मंडलायुक्त ने परमिट स्थिति पर फीडबैक रिपोर्ट व सर्वे रिपोर्ट मांगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed