{"_id":"68cc4c52f13cdea8e808d942","slug":"80-hours-later-power-supply-remains-disrupted-villagers-protest-mainpuri-news-c-174-1-mnp1002-145401-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: 80 घंटे बाद भी बिजली की आपूर्ति ठप, ग्रामीणों का प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: 80 घंटे बाद भी बिजली की आपूर्ति ठप, ग्रामीणों का प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:45 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
भोगांव। क्षेत्र के गांव नगला खरा में पिछले 80 घंटों से बिजली आपूर्ति ठप्प है। बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और आपूर्ति सुचारू कराने की मांग की। ग्रामीणों के आक्रोश के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी।
बता दें कि गांव नगला खरा में मंगलवार को गांव के बीचों-बीच से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार के टूटकर गिर जाने से 26 वर्षीय नीलेश पाल उर्फ नीलू की झुलसने से मौत हो गई थी, जबकि उसकी पत्नी लाली गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
घटना के लगभग 80 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी विद्युत निगम ने लाइन को नहीं जोड़ा, जिससे करीब 60 गांवों की बिजली आपूर्ति 80 घंटे से बाधित रही।
बृहस्पतिवार को ग्रामीण मृतक नीलेश के पिता कप्तान सिंह पाल के साथ विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय पहुंचें और बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे।
गांव बालों के आक्रोश को देखते हुए जेई ताराचंद ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया। निगम के कर्मचारियों गांव की हाइटेंशन लाइन को दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल कर दी है।
इस दौरान बंगाली बाबू, धनावेश पाल, निर्वेश कुमार, उमेश सिंह, अनोज पाल, गुरजीत पाल, दलजीत सिंह, गोलू, राजीव पाल आदि मौजूद रहे।

बता दें कि गांव नगला खरा में मंगलवार को गांव के बीचों-बीच से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार के टूटकर गिर जाने से 26 वर्षीय नीलेश पाल उर्फ नीलू की झुलसने से मौत हो गई थी, जबकि उसकी पत्नी लाली गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के लगभग 80 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी विद्युत निगम ने लाइन को नहीं जोड़ा, जिससे करीब 60 गांवों की बिजली आपूर्ति 80 घंटे से बाधित रही।
बृहस्पतिवार को ग्रामीण मृतक नीलेश के पिता कप्तान सिंह पाल के साथ विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय पहुंचें और बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे।
गांव बालों के आक्रोश को देखते हुए जेई ताराचंद ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया। निगम के कर्मचारियों गांव की हाइटेंशन लाइन को दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल कर दी है।
इस दौरान बंगाली बाबू, धनावेश पाल, निर्वेश कुमार, उमेश सिंह, अनोज पाल, गुरजीत पाल, दलजीत सिंह, गोलू, राजीव पाल आदि मौजूद रहे।