{"_id":"3-45958","slug":"Agra-45958-3","type":"story","status":"publish","title_hn":"एडीए ने सील किए दो निर्माणाधीन भवन ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एडीए ने सील किए दो निर्माणाधीन भवन
Agra
Updated Fri, 05 Oct 2012 12:00 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आगरा। शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एडीए की टीम ने दो निर्माणाधीन बहुमंजिला भवनों को सील कर दिया है।
आगरा विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता मलखान सिंह ने बताया कि न्यू आगरा क्षेत्र में बृजधाम फेस -दो के निकट यमुना विहार में गिरीश चंद अग्रवाल अपने 450 वर्ग मीटर के भूखंड पर निर्माण करा रहे थे। इसका मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया था। कई नोटिसों को बाद जब निर्माणकर्ता उपस्थित नहीं हुआ, तो गुरुवार को इसे सील कर दिया। वहीं दूसरी ओर ओल्ड विजयनगर में गोविंद मित्तल करीब 1000 वर्ग मीटर के भूखंड पर आवासीय इकाइयों का निर्माण कर रहे थे। प्राधिकरण से करीब चार भवनों का मानचित्र स्वीकृत था लेकिन यहां करीब 12 भवन बनाए जा रहे थे। इस पर उप सचिव जगदीश यादव के नेतृत्व में अवर अभियंता अशोक कुमार, विजेंद्र सिंह आदि की टीम ने सीलिंग कर दी है।
Trending Videos
आगरा विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता मलखान सिंह ने बताया कि न्यू आगरा क्षेत्र में बृजधाम फेस -दो के निकट यमुना विहार में गिरीश चंद अग्रवाल अपने 450 वर्ग मीटर के भूखंड पर निर्माण करा रहे थे। इसका मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया था। कई नोटिसों को बाद जब निर्माणकर्ता उपस्थित नहीं हुआ, तो गुरुवार को इसे सील कर दिया। वहीं दूसरी ओर ओल्ड विजयनगर में गोविंद मित्तल करीब 1000 वर्ग मीटर के भूखंड पर आवासीय इकाइयों का निर्माण कर रहे थे। प्राधिकरण से करीब चार भवनों का मानचित्र स्वीकृत था लेकिन यहां करीब 12 भवन बनाए जा रहे थे। इस पर उप सचिव जगदीश यादव के नेतृत्व में अवर अभियंता अशोक कुमार, विजेंद्र सिंह आदि की टीम ने सीलिंग कर दी है।