{"_id":"67d3a27e591979d4250e3a8c","slug":"ada-got-scared-after-ruckus-of-bjp-yuva-morcha-changed-method-to-enter-office-now-take-token-first-2025-03-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: भाजपा युवा मोर्चा के हंगामे के बाद डर गया ADA, दफ्तर में प्रवेश के लिए बदला तरीका...अब पहले लेना होगा टोकन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: भाजपा युवा मोर्चा के हंगामे के बाद डर गया ADA, दफ्तर में प्रवेश के लिए बदला तरीका...अब पहले लेना होगा टोकन
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 14 Mar 2025 08:59 AM IST
सार
भाजयुमो के हंगामे के बाद एडीए में अब टोकन से ही प्रवेश मिल सकेगा। नई व्यवस्था आगरा विकास प्राधिकरण के जयपुर स्थित कार्यालय में शुरू कर दी गई है।
विज्ञापन
एडीए के गेट पर ताला
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
भाजयुमो के हंगामे और संगठन के 40 लोगों पर एफआईआर कराने के बाद अब एडीए में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब टोकन से ही लोगों को दफ्तर में प्रवेश दिया जा रहा है। इससे पहले आईएएस अधिकारी एम अरुन्मोली करीब पांच साल पहले आगरा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहते हुए दयालबाग में रास्ते से गेट हटवाकर भी चर्चा में आई थीं।
आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि एडीए में प्रवेश पर सख्ती बढ़ाई गई है। आवंटियों, बकाएदारों व अन्य लोगों को एडीए में प्रवेश के लिए अब टोकन लेना होगा। आवेदक टोकन लेने के बाद एक घंटे तक दफ्तर परिसर में रह सकेगा। परिसर को सीसीटीवी कैमरों से भी लैस कराया जाएगा। वहीं सभी तरह के भुगतान ऑनलाइन कर दिए गए हैं।
Trending Videos
आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि एडीए में प्रवेश पर सख्ती बढ़ाई गई है। आवंटियों, बकाएदारों व अन्य लोगों को एडीए में प्रवेश के लिए अब टोकन लेना होगा। आवेदक टोकन लेने के बाद एक घंटे तक दफ्तर परिसर में रह सकेगा। परिसर को सीसीटीवी कैमरों से भी लैस कराया जाएगा। वहीं सभी तरह के भुगतान ऑनलाइन कर दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन