{"_id":"67de380cd5acaec56408872e","slug":"ada-ran-bulldozer-on-illegal-colony-appeal-to-people-do-this-work-before-buying-a-plot-2025-03-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: अवैध कॉलोनी पर एडीए ने चलाया बुलडोजर, लोगों से अपील- प्लॉट खरीदने से पहले जरूर करें ये काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: अवैध कॉलोनी पर एडीए ने चलाया बुलडोजर, लोगों से अपील- प्लॉट खरीदने से पहले जरूर करें ये काम
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 22 Mar 2025 09:39 AM IST
सार
आगरा में अवैध कॉलोनी पर एडीए ने फिर बुलडोजर चलाया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से कॉलोनाइजर में खलबली मच गई।
विज्ञापन
अवैध कॉलोनी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के रुनकता के रेणुका धाम में शनिदेव मंदिर रोड पर पंकज गोयल ने 5000 वर्ग गज में अवैध कॉलोनी बनाकर प्लॉट काटने शुरू कर दिए। सड़क और गेट का निर्माण कर लिया। आगरा विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर निर्माण ध्वस्त कर दिया।
Trending Videos
प्राधिकरण के इंजीनियरों ने दयालबाग की तक्षशिला कॉलोनी में मकान नंबर 49 पर लगे मोबाइल टावर और बाईंपुर रोड पर शिवाकुंज कॉलोनी में डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह के अवैध निर्माण को सील किया। प्रवर्तन टीम ने ताजगंज वार्ड में शमसाबाद रोड के पीछे ब्लॉक भवन में विनोद अग्रवाल के 10 कमरों का अवैध निर्माण सील किया।
ये भी पढ़ें - UP: औरंगजेब ने जहां नजरबंद किए थे छत्रपति शिवाजी महाराज, वहां बनेगा भव्य स्मारक; महाराष्ट्र सरकार कराएगी निर्माण
ये भी पढ़ें - UP: औरंगजेब ने जहां नजरबंद किए थे छत्रपति शिवाजी महाराज, वहां बनेगा भव्य स्मारक; महाराष्ट्र सरकार कराएगी निर्माण
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच परख कर ही खरीदें प्लॉट
लोगों से अपील की है कि प्लॉट खरीदते समय कॉलोनाइजर से दस्तावेज जरूर ले लें। मानचित्र पास है या नहीं, मानचित्र पास नहीं है तो ऐसी जगह प्लॉट न खरीदें। अवैध निर्माणों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अवैध निर्माणों या अवैध कालोनियों के विरुद्ध प्राधिकरण स्तर से किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जायेगी।
ये भी पढ़ें - UP: जिस बेकाबू कार ने राहगीर को रौंदा...वो गैंगस्टर के जीजा की निकली, इसलिए पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस
लोगों से अपील की है कि प्लॉट खरीदते समय कॉलोनाइजर से दस्तावेज जरूर ले लें। मानचित्र पास है या नहीं, मानचित्र पास नहीं है तो ऐसी जगह प्लॉट न खरीदें। अवैध निर्माणों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अवैध निर्माणों या अवैध कालोनियों के विरुद्ध प्राधिकरण स्तर से किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जायेगी।
ये भी पढ़ें - UP: जिस बेकाबू कार ने राहगीर को रौंदा...वो गैंगस्टर के जीजा की निकली, इसलिए पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस