{"_id":"67c7bc145664e93c810c5812","slug":"adg-zone-received-ficci-smart-policing-award-2025-2025-03-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: एडीजी जोन को मिला फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2025, यूपी पुलिस ने जीते चार पुरस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: एडीजी जोन को मिला फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2025, यूपी पुलिस ने जीते चार पुरस्कार
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 05 Mar 2025 08:21 AM IST
सार
यूपी पुलिस ने चार स्मार्ट पुलिसिंग पुरस्कार जीते हैं। एडीजी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ को फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है।
विज्ञापन
अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
नई दिल्ली में अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ को फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। समारोह में 16 राज्य के पुलिस बलों और 6 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) सहित 23 संगठनों की 129 प्रविष्टियों में से यूपी पुलिस ने चार स्मार्ट पुलिसिंग पुरस्कार जीते हैं।
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार और एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश को त्रिनेत्र 2.0 पहल के लिए सम्मानित किया गया। एडीजी तकनीकी नवीन अरोड़ा को क्राइम एनालिटिक्स और प्रिडिक्टिव पुलिसिंग पोर्टल, जबकि कमांडेंट एसडीआरएफ लखनऊ सतीश कुमार को आपदा मित्र पहल के लिए पुरस्कार दिया गया।
एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ व उनकी टीम को यह पुरस्कार जोन में चलाए गए अभियान ऑपरेशन जागृति के लिए दिया गया। यह वुमेन सेफ्टी कैटेगरी में दिया गया है। ऑपरेशन जागृति अभियान एडीजी के निर्देशन व यूनीसेफ के कोऑर्डिनेशन में सात जनपदों के 62 ब्लाॅक और लगभग 4000 ग्राम पंचायतों में 1 नवंबर 2023 से चल रहा है। मथुरा से इसका शुभारंभ हुआ था। अब तक तीन फेज ऑपरेशन जागृति पूरा कर चुका है।
इसके फेज-1 के बाद कुल महिला संबंधी अपराध में 18 प्रतिशत और फेज-2 के बाद लगभग 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। आईआईएम इंदाैर ने असेसमेंट रिपोर्ट बनाई थी। ऑपरेशन जागृति ने जमीनी स्तर पर महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर महत्वपूर्ण सकारात्मक प्रभाव डाला है।
Trending Videos
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार और एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश को त्रिनेत्र 2.0 पहल के लिए सम्मानित किया गया। एडीजी तकनीकी नवीन अरोड़ा को क्राइम एनालिटिक्स और प्रिडिक्टिव पुलिसिंग पोर्टल, जबकि कमांडेंट एसडीआरएफ लखनऊ सतीश कुमार को आपदा मित्र पहल के लिए पुरस्कार दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ व उनकी टीम को यह पुरस्कार जोन में चलाए गए अभियान ऑपरेशन जागृति के लिए दिया गया। यह वुमेन सेफ्टी कैटेगरी में दिया गया है। ऑपरेशन जागृति अभियान एडीजी के निर्देशन व यूनीसेफ के कोऑर्डिनेशन में सात जनपदों के 62 ब्लाॅक और लगभग 4000 ग्राम पंचायतों में 1 नवंबर 2023 से चल रहा है। मथुरा से इसका शुभारंभ हुआ था। अब तक तीन फेज ऑपरेशन जागृति पूरा कर चुका है।
इसके फेज-1 के बाद कुल महिला संबंधी अपराध में 18 प्रतिशत और फेज-2 के बाद लगभग 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। आईआईएम इंदाैर ने असेसमेंट रिपोर्ट बनाई थी। ऑपरेशन जागृति ने जमीनी स्तर पर महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर महत्वपूर्ण सकारात्मक प्रभाव डाला है।