{"_id":"67e22ab45e8fc3b4ca0f3324","slug":"agra-development-authority-demolished-constructions-sealed-two-constructions-2025-03-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: आगरा के दहतोरा में बन रही अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, ध्वस्त कर दिए निर्माण; दो निर्माण सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: आगरा के दहतोरा में बन रही अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, ध्वस्त कर दिए निर्माण; दो निर्माण सील
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 25 Mar 2025 09:31 AM IST
सार
आगरा के देहतोरा क्षेत्र में 7500 वर्ग मीटर जमीन पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनी पर एडीए का बुलडोजर चला। यहां हो रहे निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही दो अवैध निर्माणों पर सील भी लगाई गई है।
विज्ञापन
एडीए बुलडोजर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने सोमवार को दहतोरा में बन रही एक अवैध काॅलोनी ध्वस्त की। इसके बाद दो अवैध निर्माणों को सील भी किया।
अभियंताओं ने बताया कि लोहामंडी वार्ड के दहतोरा में बोस्टन पब्लिक स्कूल के पास मोहम्मद खान, शेरा ठेकेदार और अशोक राजपूत 7500 वर्गमीटर जमीन पर अवैध काॅलोनी बनवा रहे थे। इसका मानचित्र एडीए से स्वीकृत नहीं था। नोटिस के बाद भी काम जारी रखने पर टीम ने बुलडोजर की मदद से ध्वस्त किया।
ये भी पढ़ें - UP: दो लाख रुपये का लोन...साप्ताहिक ब्याज 24 हजार रुपये, अब तक चुका दी इतनी रकम; सुनकर पुलिस भी हैरान
इसके बाद हरीपर्वत प्रथम वार्ड में जितेंद्र भारती के भवन संख्या 29/23ए मोहनगढ़ में 150 वर्गमीटर भूमि पर निर्माण को सील किया गया। वह मौके पर मानचित्र नहीं दिखा सके। हरी नगर में देहली पब्लिक स्कूल के पास शाहिद के अवैध निर्माण को सील किया गया।
ये भी पढ़ें - CM Yogi: गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में दिखेंगे सीएम योगी, आगरा में होने जा रही धर्मसभा...नाम रखा गया शंखढाल
Trending Videos
अभियंताओं ने बताया कि लोहामंडी वार्ड के दहतोरा में बोस्टन पब्लिक स्कूल के पास मोहम्मद खान, शेरा ठेकेदार और अशोक राजपूत 7500 वर्गमीटर जमीन पर अवैध काॅलोनी बनवा रहे थे। इसका मानचित्र एडीए से स्वीकृत नहीं था। नोटिस के बाद भी काम जारी रखने पर टीम ने बुलडोजर की मदद से ध्वस्त किया।
ये भी पढ़ें - UP: दो लाख रुपये का लोन...साप्ताहिक ब्याज 24 हजार रुपये, अब तक चुका दी इतनी रकम; सुनकर पुलिस भी हैरान
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद हरीपर्वत प्रथम वार्ड में जितेंद्र भारती के भवन संख्या 29/23ए मोहनगढ़ में 150 वर्गमीटर भूमि पर निर्माण को सील किया गया। वह मौके पर मानचित्र नहीं दिखा सके। हरी नगर में देहली पब्लिक स्कूल के पास शाहिद के अवैध निर्माण को सील किया गया।
ये भी पढ़ें - CM Yogi: गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में दिखेंगे सीएम योगी, आगरा में होने जा रही धर्मसभा...नाम रखा गया शंखढाल