सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Agra Dr. BR Ambedkar university removed Mulayam Singh photo from the alumni list on website

UP: विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर पुरा छात्र सूची से हटाई मुलायम सिंह की फोटो, हंगामा के बाद बैकफुट पर प्रशासन

अमर उजाला नेटवर्क, आगरा Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 23 Nov 2024 07:52 AM IST
सार

आगरा के डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने वेबसाइट पर पुरा छात्र सूची से मुलायम सिंह की फोटो हटा दी। जमकर हंगामा हुआ। सपा छात्र सभा और एनएसयूआई ने खंदारी कैंपस में दो घंटे तक कुलपति आवास घेरा। इसके बाद प्रशासन बैकफुट पर आया।

विज्ञापन
Agra Dr. BR Ambedkar university removed Mulayam Singh photo from the alumni list on website
पुरा छात्र सूची से हटाई मुलायम सिंह की फोटो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा के डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पुरा छात्र (एलुमिनाई) सूची से पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की फोटो हटाने पर शुक्रवार को हंगामा हो गया। खंदारी कैंपस स्थित कुलपति आवास को समाजवादी छात्र सभा और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने घेर लिया। 
Trending Videos


विश्वविद्यालय के अधिकारियों से प्रदर्शनकारियों की तीखी बहस, धक्का-मुक्की हुई। पुलिस बुला ली गई। दो घंटे से अधिक के प्रदर्शन के बाद विवि प्रशासन ने फोटो फिर से अपलोड की, तब प्रदर्शन खत्म हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन


सपा छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष अमित प्रताप सिंह यादव, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अंकुश गौतम के नेतृत्व में प्रदर्शन दोपहर करीब 3:30 बजे शुरू हुआ। 

अमित प्रताप ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने न सिर्फ नेताजी मुलायम सिंह यादव की फोटो विवि की वेबसाइट से हटाई, बल्कि पालीवाल कैंपस में गांधीजी की प्रतिमा से चश्मा भी हटा दिया है। राष्ट्रपिता और धरती पुत्र का अपमान जानबूझकर किया गया है।
 

धरना-प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि विवि प्रशासन ने भाजपा के इशारे पर यह काम किया है। ए प्लस ग्रेड आने के बाद कुलपति भाजपा के अनुसार काम कर रही हैं, ताकि उनका कार्यकाल बढ़ सके।

कल तक चश्मा लगवाने का आश्वासन
एनएसयूआई के अंकुश गौतम ने बताया कि गांधीजी की प्रतिमा पर चश्मा शनिवार तक लगाने का लिखित आश्वासन दिया गया है। ऐसा नहीं हुआ तो फिर प्रदर्शन होगा। प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार, बलवंत यादव, अखिलेश यादव, विजय यादव, अजय यादव, मनीष यादव, अरुण यादव, रघुवीर वाल्मीकि, ललित जाटव, शिवम बघेल आदि रहे।

सबसे अंत में लगाई फोटो
विवि की वेबसाइट पर ग्रेट एलुमिनाई ऑफ यूनिवर्सिटी का कॉलम है। इसमें 10 प्रमुख एलुमिनाई यानी पुरा छात्रों की फोटो लगी है। शुक्रवार को हंगामे के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने फिर से इस कॉलम में मुलायम सिंह यादव की फोटो लगाई। पर, पहले स्थान पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय और सबसे आखिरी 10वें स्थान पर मुलायम सिंह यादव की फोटो लगाई गई है। जबकि इससे पहले प्रो. राजेश धाकरे, प्रो. सुंदर लाल को रखा गया है। समाजवादी छात्र सभा ने अंत में फोटो लगाने पर आपत्ति जताई है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed