{"_id":"694e4ea2f09921b652025102","slug":"agra-farmer-tractor-march-chokes-etmadpur-police-stop-rally-with-bulldozer-barricading-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: सिस्टम सुधार संगठन ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, आगरा-बरहन मार्ग हुआ जाम; पुलिस ने संभाला मोर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सिस्टम सुधार संगठन ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, आगरा-बरहन मार्ग हुआ जाम; पुलिस ने संभाला मोर्चा
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 26 Dec 2025 02:30 PM IST
सार
सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में ये ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस ने जब इस मार्च को रोकने का प्रयास किया, तो किसान भड़क गए और धरने पर बैठ गए।
विज्ञापन
ट्रैक्टर किसान मार्च
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के एत्मादपुर में सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर के नेतृत्व में ट्रैक्टर किसान मार्च निकाला गया। इस मार्च में इतनी बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए कि आगरा-बरहन मार्ग जाम हो गया।
बरहन रोड से तहसील मुख्यालय की ओर जैसे ही ट्रैक्टर किसान मार्च रवाना हुआ, तो पुलिस ने रास्ते में बुलडोजर लगा दिया। इसके साथ ही बैरिकेडिंग कर दी गई। इससे नाराज किसानों का आक्रोश भड़क उठा। वे बरहन रोड पर ही धरने पर बैठ गए।
किसान संगठन क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचना चाहते थे, लेकिन पुलिस की रोक-टोक के चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सड़क जाम होने से आवागमन प्रभावित रहा। मौके पर पुलिस बल तैनात कर हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। बरहन रोड जाम की सूचना पर एसडीएम सुमित कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए।
Trending Videos
बरहन रोड से तहसील मुख्यालय की ओर जैसे ही ट्रैक्टर किसान मार्च रवाना हुआ, तो पुलिस ने रास्ते में बुलडोजर लगा दिया। इसके साथ ही बैरिकेडिंग कर दी गई। इससे नाराज किसानों का आक्रोश भड़क उठा। वे बरहन रोड पर ही धरने पर बैठ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान संगठन क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचना चाहते थे, लेकिन पुलिस की रोक-टोक के चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सड़क जाम होने से आवागमन प्रभावित रहा। मौके पर पुलिस बल तैनात कर हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। बरहन रोड जाम की सूचना पर एसडीएम सुमित कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए।
