{"_id":"694e5cec45cdb38f76064073","slug":"cold-storage-operator-dies-in-road-accident-family-protests-at-mayur-cold-storage-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: कोल्ड स्टोर ऑपरेटर की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: कोल्ड स्टोर ऑपरेटर की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने किया हंगामा
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 26 Dec 2025 03:31 PM IST
सार
शीतगृह में कार्यरत ऑपरेटर सड़क हादसे में घायल हो गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शीतगृह स्वामी पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
विज्ञापन
रिंकू का फाइल फोटो और विलाप करते परिजन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के एत्मादपुर के बरहन रोड स्थित मयूर शीतगृह में कार्यरत ऑपरेटर की सड़क हादसे में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शीतगृह स्वामी पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
25 वर्षीय रिंकू पुत्र उदयराम सिंह, निवासी गांव अगवार एत्मादपुर की बरहन रोड स्थित मयूर शीतगृह में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। परिजनों के अनुसार 19 तारीख को शीतगृह स्वामी के कहने पर रिंकू बाइक से किसी काम से निकला था। इसी दौरान गांव मितावली के पास गढ़ी महासिंह वाले बंबा के नजदीक उसका एक्सीडेंट हो गया।
हादसे के बाद रिंकू काफी देर तक मौके पर ही झाड़ियों में पड़ा रहा। सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने परिजनों को अवगत कराया। आनन-फानन में परिजन उसे आगरा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।
रिंकू की मौत की खबर मिलते ही परिजन शव को लेकर बरहन रोड स्थित मयूर शीतगृह पहुंच गए और हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप है कि शीतगृह स्वामी ने रिंकू का मोबाइल जमा कर लिया था और उसे बाइक से निजी काम के लिए भेज दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। परिजनों ने शीतगृह स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
25 वर्षीय रिंकू पुत्र उदयराम सिंह, निवासी गांव अगवार एत्मादपुर की बरहन रोड स्थित मयूर शीतगृह में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। परिजनों के अनुसार 19 तारीख को शीतगृह स्वामी के कहने पर रिंकू बाइक से किसी काम से निकला था। इसी दौरान गांव मितावली के पास गढ़ी महासिंह वाले बंबा के नजदीक उसका एक्सीडेंट हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद रिंकू काफी देर तक मौके पर ही झाड़ियों में पड़ा रहा। सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने परिजनों को अवगत कराया। आनन-फानन में परिजन उसे आगरा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।
रिंकू की मौत की खबर मिलते ही परिजन शव को लेकर बरहन रोड स्थित मयूर शीतगृह पहुंच गए और हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप है कि शीतगृह स्वामी ने रिंकू का मोबाइल जमा कर लिया था और उसे बाइक से निजी काम के लिए भेज दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। परिजनों ने शीतगृह स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
