{"_id":"6932641ffc7c11fd530f796b","slug":"agra-on-high-alert-for-december-6-city-divided-into-6-zones-protests-and-processions-banned-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: छह दिसंबर पर पुलिस रहेगी अलर्ट, छह जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया आगरा; लागू की गई धारा-163","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: छह दिसंबर पर पुलिस रहेगी अलर्ट, छह जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया आगरा; लागू की गई धारा-163
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 05 Dec 2025 10:18 AM IST
सार
आगरा में छह दिसंबर को देखते हुए धारा-163 लागू की गई है। ऐसे में किसी प्रदर्शन और जुलूस की अनुमति नहीं मिलेगी।
विज्ञापन
डीसीपी सिटी सय्यद अली अब्बास
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में छह दिसंबर को देखते हुए पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। शहर में बीएनएस की धारा 163 लागू की गई है। इसके साथ ही शहर को छह जोन और 18 सेक्टरों में बांटा गया है। किसी को प्रदर्शन या जलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई है। डीसीपी ने माहाैल खराब करने का प्रयास करने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
डीसीपी सिटी सय्यद अली अब्बास ने बताया कि शहर में छह दिसंबर को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को अलर्ट किया गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में एलआईयू सादा कपड़ों में घूम कर नजर रखेगी। ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। सभी जोन की निगरानी एसीपी करेंगे। हर इंस्पेक्टर की अपने सेक्टर को संभालने की जिम्मेदारी तय की गई है। वह स्वयं और एडीसीपी क्षेत्र में घूम कर माहाैल पर नजर रखेंगे। कहीं भी भीड़ एकत्रित करने पर शांति भंग की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
डीसीपी सिटी सय्यद अली अब्बास ने बताया कि शहर में छह दिसंबर को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को अलर्ट किया गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में एलआईयू सादा कपड़ों में घूम कर नजर रखेगी। ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। सभी जोन की निगरानी एसीपी करेंगे। हर इंस्पेक्टर की अपने सेक्टर को संभालने की जिम्मेदारी तय की गई है। वह स्वयं और एडीसीपी क्षेत्र में घूम कर माहाैल पर नजर रखेंगे। कहीं भी भीड़ एकत्रित करने पर शांति भंग की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन