सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   American advance team reached agra for US President Donal Trump visit

अमेरिकी अफसरों ने संभाला डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा का मोर्चा, ताज में भ्रमण कर जुटाई जानकारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 18 Feb 2020 12:43 AM IST
सार

अमेरिकी एडवांस टीम सोमवार शाम को आगरा पहुंच गई। टीम ने सीआइएसएफ कमांडेंट ब्रजभूषण के साथ ताजमहल परिसर में भ्रमण कर जानकारी जुटाई।

विज्ञापन
American advance team reached agra for US President Donal Trump visit
ताजमहल में अमेरिकी अफसर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के मोर्चे को अमेरिका के अफसरों ने सोमवार रात करीब नौ बजे संभाल लिया। इन्होंने आगरा पुलिस की ओर से किए जा रहे इंतजाम का जायजा लिया। साथ ही अपनी तैयारी शुरु कर दी। 
Trending Videos


24 फरवरी को ताजमहल से खेरिया हवाई अड्डे तक हर तीन किमी पर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के स्नाइपर तैनात रहेंगे। आगरा पुलिस की ओर से भी स्नाइपर तैनात किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों के अफसरों का सात सदस्यीय दल सीधे ताजमहल पहुंचा। यहां ताजगंज की सुरक्षा का जायजा लिया। इसके बाद खेरिया तक का रूट देखा। 

अमेरिका के 200 अधिकारी भारत आए

American advance team reached agra for US President Donal Trump visit
ताजमहल में अमेरिकी एडवांस टीम - फोटो : अमर उजाला
अमेरिका से खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के 200 अधिकारी भारत आए हैं। ये लोग सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे थे। ट्रंप आगरा से पहले अहमदाबाद ही जाएंगे। वहां से आगरा आएंगे। सुरक्षा के इंतजाम भी इसी तरह किए जा रहे हैं। 

अमेरिका के सुरक्षा अधिकारियों ने आगरा पुलिस के अफसरों को इसकी जानकारी दे दी है कि रुट की छतों पर उनके स्नाइपर तैनात रहेंगे। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि आगरा पुलिस के स्नाइपर ताजमहल, खेरिया सहित कई जगह तैनात किए जाएंगे

 

मुख्यमंत्री करेंगे सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आगरा आकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री खेरिया एयरपोर्ट पर राजकीय विमान से आएंगे। यहां से सड़क मार्ग से ताजमहल पहुंचेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक करेंगे। 

एसएसपी बबलू कुमार सुरक्षा व्यवस्था का ब्लू प्रिंट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखेंगे। इसके बाद ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। इस प्लान में ट्रंप की सुरक्षा के लिए 6000 पुलिसकर्मियों को लगाया जाना है। 

एटीएस के कमांडो भी लगाए जाएंगे। 10 एसपी , 18 एएसपी, 75 डिप्टी एसपी, 200 इंस्पेक्टर, 350 दरोगा, 4000 कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी। 16 कंपनी अर्द्धसैनिक बल लगाए जाएंगे। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि सुरक्षा संबंधी सभी तैयारियां की जा रही हैं।
 

देश-दुनिया और अपने क्षेत्र की हर खबर सबसे पहले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed