{"_id":"691f5fd525d58881370072fc","slug":"blo-careless-in-distribution-of-counting-forms-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-139781-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: गणना प्रपत्रों के वितरण में बीएलओ लापरवाह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: गणना प्रपत्रों के वितरण में बीएलओ लापरवाह
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पटियाली। एसआईआर सर्वे के लिए गणना प्रपत्रों का वितरण करने में बीएलओ लापरवाही बरत रहे हैं। अभी तक काफी संख्या में मतदाताओं को प्रपत्र तक नहीं मिले हैं।
एसआईआर के तहत भरे जा रहे भारत निर्वाचन आयोग के गणना प्रपत्रों की अंतिम तिथि 4 दिसंबर की है लेकिन नगर के कई मोहल्लों में अभी तक गणना प्रपत्र, मतदाताओं तक नही पहुंचे हैं। मतदाता जब अपने बूथ पर पहुंचते हैं तो वहां उनको बता दिया जाता है कि बीएलओ उनके ही क्षेत्र मेंगए हुए हैं। नगर के मोहल्ला मिश्राना, नरदोली रोड ,चौक, तहसील रोड, बक्कालान आदि मोहल्लाओं में काफी संख्या में मतदाता गणना प्रपत्र न मिलने से परेशान हैं। उपजिलाधिकारी, प्रदीप कुमार विमल ने बताया कि जिन मोहल्लों में अभी तक प्रपत्र नहीं पहुंचे हैं उनके बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
एसआईआर के तहत भरे जा रहे भारत निर्वाचन आयोग के गणना प्रपत्रों की अंतिम तिथि 4 दिसंबर की है लेकिन नगर के कई मोहल्लों में अभी तक गणना प्रपत्र, मतदाताओं तक नही पहुंचे हैं। मतदाता जब अपने बूथ पर पहुंचते हैं तो वहां उनको बता दिया जाता है कि बीएलओ उनके ही क्षेत्र मेंगए हुए हैं। नगर के मोहल्ला मिश्राना, नरदोली रोड ,चौक, तहसील रोड, बक्कालान आदि मोहल्लाओं में काफी संख्या में मतदाता गणना प्रपत्र न मिलने से परेशान हैं। उपजिलाधिकारी, प्रदीप कुमार विमल ने बताया कि जिन मोहल्लों में अभी तक प्रपत्र नहीं पहुंचे हैं उनके बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन