{"_id":"67a07d399edbf926540f4403","slug":"budget-2025-now-no-tax-on-income-up-to-rs-12-lakh-flood-of-memes-2025-02-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Budget 2025: निर्मला ताई मेरी मां है...सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, नीतीश पर ऐसा कमेंट; लोटपोट हो जाएंगे आप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budget 2025: निर्मला ताई मेरी मां है...सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, नीतीश पर ऐसा कमेंट; लोटपोट हो जाएंगे आप
यथार्थ मिश्रा, आर्काइव, अमर उजाला आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 03 Feb 2025 01:55 PM IST
सार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में नए कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स माफ करने की घोषणा की। इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल है। दूसरे दिन भी नेटिजन्स ने इस पर मजेदार मीम्स की बौछार कर दी।
विज्ञापन
Budget 2025 social media
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
भारत सरकार ने शनिवार को बजट पेश किया। 24 घंटे बीतने के बाद भी बजट की चर्चा जोरों शोरों से हो रही है। सोशल मीडिया की दुनिया में बजट को लेकर मेम्स की बरसात हो गई। युवाओं से लेकर बड़ों तक, मध्यम वर्ग से लेकर अमीर वर्ग तक सबकी आंखें बजट पर गढ़ी रहती हैं यह जानने के लिए कि उन्हें इस बार क्या राहत मिलेगी। जैसे ही वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स में कटौती और नए टैक्स स्लैब की घोषणा की, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे तमाम प्लेटफॉर्म्स पर उत्तर प्रदेश सरकार, बजट और वित्त मंत्री से जुड़े मीम्स वायरल हो गए।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर बजट मीम्स की धूम
सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स को लेकर मीम्स बनाना अब आम बात हो गई है। कभी मज़ाकिया अंदाज में तो कभी आलोचनात्मक तरीके से, यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। इस बार के बजट में मध्यम वर्ग को इनकम टैक्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर में राहत देकर खुश किया गया, जिससे आम जनता में खुशी की लहर दौड़ गई। 24 घंटे बीतने के बाद भी लोग इस पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। निर्मला सीतारमण को "बेस्ट फाइनेंस मिनिस्टर" और "निर्मला ताई मेरी मां है" जैसे मीम्स के जरिए सराहा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स को लेकर मीम्स बनाना अब आम बात हो गई है। कभी मज़ाकिया अंदाज में तो कभी आलोचनात्मक तरीके से, यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। इस बार के बजट में मध्यम वर्ग को इनकम टैक्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर में राहत देकर खुश किया गया, जिससे आम जनता में खुशी की लहर दौड़ गई। 24 घंटे बीतने के बाद भी लोग इस पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। निर्मला सीतारमण को "बेस्ट फाइनेंस मिनिस्टर" और "निर्मला ताई मेरी मां है" जैसे मीम्स के जरिए सराहा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मीम्स ने बजट को बनाया मनोरंजक
सोशल मीडिया एप्स में मेमर ने फिर हेरा फेरी मूवी के लोकप्रिय डायलॉग को दर्शाया जिसमें 12 लाख पर नो इनकम टैक्स वाली बात पर जनता कह रही है हमने आपको क्या समझा था और आप तो देव मानुस निकलीं। महालक्ष्मी के वस्त्र को पहना निर्मला सीतारमण का चित्र भी ट्रेंडिंग पर रहा। इसके साथ ही एक अकाउंट ने तो यह छाया बनाई कि इस बार फाइनेंस मिनिस्टर पर मेमर्स का प्रेशर था इसलिए बजट अच्छा पेश किया। डांस की इमेज के साथ नीचे लिखा गया 17-18 सालों में पहली बार अच्छा हुआ। सोशल मीडिया पर बजट को काफी सराहा जा रहा है।
सोशल मीडिया एप्स में मेमर ने फिर हेरा फेरी मूवी के लोकप्रिय डायलॉग को दर्शाया जिसमें 12 लाख पर नो इनकम टैक्स वाली बात पर जनता कह रही है हमने आपको क्या समझा था और आप तो देव मानुस निकलीं। महालक्ष्मी के वस्त्र को पहना निर्मला सीतारमण का चित्र भी ट्रेंडिंग पर रहा। इसके साथ ही एक अकाउंट ने तो यह छाया बनाई कि इस बार फाइनेंस मिनिस्टर पर मेमर्स का प्रेशर था इसलिए बजट अच्छा पेश किया। डांस की इमेज के साथ नीचे लिखा गया 17-18 सालों में पहली बार अच्छा हुआ। सोशल मीडिया पर बजट को काफी सराहा जा रहा है।
नीतीश कुमार पर भी बरसे मीम्स
बिहार को इस बजट में सबसे ज्यादा धनराशि आवंटित किए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मीम्स के केंद्र में आ गए। एक मीम में "एनिमल" फिल्म में रणबीर कपूर के ‘पापा’ शब्द को 196 " बार कहा गया ऐसे ही बजट में नीतीश कुमार का नाम 500 बार लिया गया!" बजट को सोशल मीडिया पर लोग अपने अंदाज में एंजॉय कर रहे हैं। 1 दिन बाद भी लोग मीम्स शेयर कर रहे हैं, कुछ लोगों ने सरकार के फैसलों की तारीफ की तो कुछ ने मजेदार मीम्स के जरिए व्यंग्य कसा।
बिहार को इस बजट में सबसे ज्यादा धनराशि आवंटित किए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मीम्स के केंद्र में आ गए। एक मीम में "एनिमल" फिल्म में रणबीर कपूर के ‘पापा’ शब्द को 196 " बार कहा गया ऐसे ही बजट में नीतीश कुमार का नाम 500 बार लिया गया!" बजट को सोशल मीडिया पर लोग अपने अंदाज में एंजॉय कर रहे हैं। 1 दिन बाद भी लोग मीम्स शेयर कर रहे हैं, कुछ लोगों ने सरकार के फैसलों की तारीफ की तो कुछ ने मजेदार मीम्स के जरिए व्यंग्य कसा।