{"_id":"684fa35ecd91d3e011033398","slug":"bus-candidates-returning-with-appointment-letters-of-up-police-collided-with-a-trailer-and-fell-into-a-ditch-2025-06-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: यूपी पुलिस का नियुक्ति पत्र लेकर लौट रहे अभ्यर्थियों की बस की ट्रेलर से टक्कर, खाई में गिरी; मची चीख-पुकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: यूपी पुलिस का नियुक्ति पत्र लेकर लौट रहे अभ्यर्थियों की बस की ट्रेलर से टक्कर, खाई में गिरी; मची चीख-पुकार
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 16 Jun 2025 10:23 AM IST
सार
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा हो गया। एक ट्रेलर ने यूपी पुलिस का नियुक्ति पत्र लेकर लौट रहे अभ्यर्थियों की बस को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस सवार अभ्यर्थियों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में तीन अभ्यर्थी घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
हादसा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ से यूपी पुलिस में चयनित सिपाहियों को लेकर आगरा आ रही ताज डिपो की बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हो गई। ट्रेलर की टक्कर से बस रेलिंग तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। तीन चयनित सिपाही घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें - बर्बरता की सारी हदें पार: मासूम को खंभे से बांधकर पीटा, नाजुक अंगों पर लगाई मिर्च, वो चीखता रहा...नहीं आया रहम
Trending Videos
ये भी पढ़ें - बर्बरता की सारी हदें पार: मासूम को खंभे से बांधकर पीटा, नाजुक अंगों पर लगाई मिर्च, वो चीखता रहा...नहीं आया रहम
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक, रविवार की रात करीब 8:30 बजे लखनऊ से चयनित सिपाही नियुक्ति पत्र लेकर ताज डिपो की बस से आगरा पुलिस लाइन लौट रहे थे। बस में 44 चयनित सिपाही, चालक सहित कुल 47 लोग थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 27.800 पर चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया।
ये भी पढ़ें - UP: यूपी पुलिस में सिपाही बनते ही बढ़े भाव, शादी में 30 लाख की डिमांड...युवती ने उठाया ऐसा कदम; उड़ गए होश
ये भी पढ़ें - UP: यूपी पुलिस में सिपाही बनते ही बढ़े भाव, शादी में 30 लाख की डिमांड...युवती ने उठाया ऐसा कदम; उड़ गए होश
कुछ चयनित सिपाही बस से उतरने लगे। तभी लखनऊ की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस में बैठे चयनित सिपाहियों में चीख-पुकार मच गई। बस रेलिंग तोड़ते हुए सड़क किनारे खाई में जा गिरी। आसपास के लोग जुट गए। घटनास्थल पर एसीपी फतेहाबाद अमरदीप, फतेहाबाद थाने का फोर्स पहुंच गया।
ये भी पढ़ें - UP: ऐसा भाई जिसने बर्बाद कर दी फुफेरी बहन की जिंदगी, बुआ के घर में हुआ इतना गंदा काम...सोचकर भी आ जाएगी घिन
ये भी पढ़ें - UP: ऐसा भाई जिसने बर्बाद कर दी फुफेरी बहन की जिंदगी, बुआ के घर में हुआ इतना गंदा काम...सोचकर भी आ जाएगी घिन
एसीपी अमरदीप ने बताया कि हादसे में रोविन निवासी खेड़ा भगौर थाना मलपुरा, सुंदरम शर्मा निवासी चौरंगाहार थाना बाह, रनवीर सिंह निवासी सामंतापुरा थाना सैंया घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं, हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। पुलिस ट्रेलर के नंबर से चालक का पता लगा रही है। वही सभी अभ्यार्थियों को दूसरी बस से आगरा पहुंचाया गया।