सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Chhatrapati Shivaji Maharaj memorial will be built in Agra Maharashtra government acquire land

UP: औरंगजेब ने जहां नजरबंद किए थे शिवाजी महाराज, वहां बनेगा भव्य स्मारक; महाराष्ट्र सरकार कराएगी निर्माण

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sat, 22 Mar 2025 09:36 AM IST
सार

आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक का रास्ता साफ हो गया है। बजट की मंजूरी के बाद स्मारक बनाने का शासनादेश जारी कर दिया गया। महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम को जिम्मेदारी मिली है। 
 

विज्ञापन
Chhatrapati Shivaji Maharaj memorial will be built in Agra Maharashtra government acquire land
छत्रपति शिवाजी महाराज - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र सरकार ने आगरा के किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर 19 फरवरी को स्मारक बनाने का एलान किया था। अब बजट में मंजूरी के बाद शुक्रवार को स्मारक बनाने का शासनादेश जारी कर दिया।
Trending Videos


शासनादेश में स्पष्ट किया है कि महाराष्ट्र सरकार कोठी मीना बाजार के उस भवन का अधिग्रहण करेगी जहां छत्रपति शिवाजी नजरबंद थे। उसे भव्य स्मारक बनाया जाएगा, जिसके लिए महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


महाराष्ट्र सरकार यहां म्यूजियम, लाइट एंड साउंड शो, डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन आदि भी करेगी। महाराष्ट्र सरकार के उपसचिव विजय कृष्णजी के हवाले शासनादेश जारी है। स्मारक बनाने और लाइट एंड साउंड शो समेत अन्य कार्यों के लिए महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन मंत्री की अध्यक्षता में इतिहासकारों की कमेटी गठित की जाएगी।

ये भी पढ़ें -  Fake Marksheet: ऐसे विश्वविद्यालयों की भी फर्जी डिग्रियां...जहां प्रवेश मिलना मुश्किल, पूछताछ में बड़ा खुलासा


 

आठ साल यूपी सरकार करती रही बातें
छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर राजनीति करने वालों को महाराष्ट्र सरकार ने आइना दिखाया है। 19 फरवरी को आगरा किले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने घोषणा की और 15 दिन में बजट पास कर 32 दिन में शासनादेश और पूरी कार्ययोजना जारी कर दी। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सरकार आठ साल से छत्रपति शिवाजी के नाम पर केवल बातें करती रही। शिवाजी स्मारक बनाने का मूल विचार तत्कालीन राज्यपाल राम नाइक का था।

ये भी पढ़ें -  UP: पत्नी को पहले बेरहमी से पीटा...फिर करंट लगाया, ऐसी यातनाएं दी गईं; कांप जाएगा कलेजा


 

चार माह नजरबंद रहे थे छत्रपति
आगरा किला में मुगल बादशाह औरंगजेब के दरबार को छोड़ देने के बाद छत्रपति शिवाजी को नजरबंद कर दिया गया था। इतिहास संकलन समिति ने आगरा किला की जगह कोठी मीना बाजार को वह जगह बताया, जहां छत्रपति चार माह नजरबंद किए गए थे। यहां से संभाजी राजे के साथ वह चतुराई से निकल गए और स्वराज की स्थापना की। आगरा में मराठी पर्यटक छत्रपति शिवाजी महाराज को नजरबंद किए जाने वाले स्थान पर जाना चाहते हैं। लेकिन कोई स्मारक, संग्रहालय नहीं होने के कारण पर्यटक समझ नहीं पाते।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed