{"_id":"5e4abb278ebc3ef2a3502cab","slug":"cm-yogi-adityanath-will-review-arrangements-of-donald-trump-visit-in-agra","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सबसे बड़े सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सबसे बड़े सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 18 Feb 2020 05:59 PM IST
सार
एसएसपी बबलू कुमार डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के लिए तैयार किया गया ब्लू प्रिंट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखेंगे। इसके बाद ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।
विज्ञापन
मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्रीगण व अन्य
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा में हैं। वो यहां सर्किट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। बता दें कि ट्रंप ताजमहल का दीदार करने के लिए 24 फरवरी की शाम को आएंगे। खेरिया से ताज तक 15 किमी के जिस रूट से होकर ट्रंप गुजरेंगे, मुख्यमंत्री ने उस पर किए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी कोठी मीना बाजार मैदान पर आयोजित सबसे बड़े सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। इस विवाह समारोह में 1188 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे। प्रशासन का दावा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह समारोह है, जो लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होगा।
नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के बाद मुख्यमंत्री योगी सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। यहां ट्रंप की सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियां की समीक्षा कर रहे हैं। बता दें कि ट्रंप की सुरक्षा के लिए जो ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है, उसके आधार पर 6000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया जाना है।
Trending Videos
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी कोठी मीना बाजार मैदान पर आयोजित सबसे बड़े सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। इस विवाह समारोह में 1188 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे। प्रशासन का दावा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह समारोह है, जो लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के बाद मुख्यमंत्री योगी सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। यहां ट्रंप की सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियां की समीक्षा कर रहे हैं। बता दें कि ट्रंप की सुरक्षा के लिए जो ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है, उसके आधार पर 6000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया जाना है।
एटीएस के कमांडो भी लगाए जाएंगे। 10 एसपी, 18 एएसपी, 75 डिप्टी एसपी, 200 इंस्पेक्टर, 350 दरोगा, 4000 कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी। 16 कंपनी अर्द्धसैनिक बल लगाए जाएंगे। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि सुरक्षा संबंधी सभी तैयारियां की जा रही हैं।
उधर, ट्रंप के प्रस्तावित ताजमहल विजिट को लेकर अमेरिकी टीम सोमवार को आगरा पहुंच गई। अमेरिकी एडवांस टीम ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) कमांडेंट ब्रजभूषण के साथ ताजमहल परिसर में भ्रमण कर जानकारी जुटाई।
खेरिया से ताजमहल तक का रूट 15 किमी का है। इसका ट्रैफिक 24 फरवरी को दोपहर ढाई बजे ही बंद कर दिया जाएगा। ट्रंप के आने का कार्यक्रम दोपहर बाद साढ़े चार बजे का है। उनके आने से जाने तक ट्रैफिक को बंद रखा जाएगा।
उधर, ट्रंप के प्रस्तावित ताजमहल विजिट को लेकर अमेरिकी टीम सोमवार को आगरा पहुंच गई। अमेरिकी एडवांस टीम ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) कमांडेंट ब्रजभूषण के साथ ताजमहल परिसर में भ्रमण कर जानकारी जुटाई।
खेरिया से ताजमहल तक का रूट 15 किमी का है। इसका ट्रैफिक 24 फरवरी को दोपहर ढाई बजे ही बंद कर दिया जाएगा। ट्रंप के आने का कार्यक्रम दोपहर बाद साढ़े चार बजे का है। उनके आने से जाने तक ट्रैफिक को बंद रखा जाएगा।
100 मीटर के दायरे में होगा सत्यापन
खेरिया से ताज तक के रास्ते पर दोनों ओर के दुकानदारों और अन्य लोगों का सत्यापन कार्य पूरा किया जा चुका है। एसएसपी ने बताया कि अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है। दोनों ओर के 100-100 मीटर क्षेत्र में रहने वाले लोगों का सत्यापन होगा।
पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, वापस बुलाए गए
एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी हैं। जो छुट्टी पर चले गए हैं, उन्हें वापस बुलाया जा रहा है। सीएए के विरोध प्रदर्शन के कारण लगभग एक महीने से छुट्टी बंद चल रही थीं। कुछ दिन पहले ही इन्हें शुरू किया गया था।
पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, वापस बुलाए गए
एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी हैं। जो छुट्टी पर चले गए हैं, उन्हें वापस बुलाया जा रहा है। सीएए के विरोध प्रदर्शन के कारण लगभग एक महीने से छुट्टी बंद चल रही थीं। कुछ दिन पहले ही इन्हें शुरू किया गया था।