सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Controversial statement on Rana Sanga Politics heats up on PDA vs upper castes SP fears

राणा पर संग्राम: पीडीए बनाम अगड़े पर गरमाई सियासत, सपा को सताया क्षत्रिय वोट बैंक खिसकने का डर

धर्मेंद्र यादव, अमर उजाला आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Thu, 27 Mar 2025 08:07 AM IST
विज्ञापन
सार

राणा सांगा पर विवादित बयान के बाद राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के खिलाफ गुस्सा है। करणी सेना ने उनके घर पर हमला किया। वहीं इस मामले में  सियासत गरमा गई है।
 

Controversial statement on Rana Sanga Politics heats up on PDA vs upper castes SP fears
अखिलेश यादव और डिंपल यादव। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के मेवाड़ के शासक राणा सांगा पर विवादित बयान और इसकी प्रतिक्रिया में करणी सेना के विरोध प्रदर्शन से सियासत गरमा गई है। सपा जहां दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक (पीडीए) फॉर्मूले के साथ क्षत्रिय वोट बैंक की नाराजगी भी मोल नहीं लेना चाहती है। वहीं भाजपा नेता इस बयान की निंदा करके अगड़े वोट बैंक को साधने की कवायद कर रहे हैं।
loader
Trending Videos


भारतीय जनता पार्टी जहां हिंदू राष्ट्रवीरों को सम्मान देकर समाज को पुरातन गौरव पुनर्स्थापित करने का संदेश दे रही है। कहा कि शिवाजी महाराज जैसे राष्ट्रवीरों के योगदान को इतिहास में कम करके आंका गया है। यही कारण है कि भाजपा शिवाजी महाराज का स्मारक और संग्रहालय बनवा रही है। मुगल शासक रहे बाबर और औरंगजेब पर निशाना साध रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि आगरा की पहचान मुगलों से नहीं छत्रपति शिवाजी से होनी चाहिए। इसी कड़ी में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राज्यसभा में राणा सांगा को दिए विवादित बयान से भूचाल आ गया। 21 मार्च को दिए इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई शुरू हो गई है।

क्षत्रिय संगठनों का आक्रोश चरम पर है। ऐसे में समाजवादी पार्टी को अगड़ा वोट यानी क्षत्रिय वोट बैंक खिसकता नजर आया तो सपा मुखिया अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव तक ने सफाई दे डाली। अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि समाजवादी पार्टी मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं कर रही। हमारा कोई भी प्रयास राजपूत समाज या अन्य किसी समाज का अपमान करना नहीं है।

उन्होंने ‘पीडीए’ के सांसद के घर हमले का ट्वीट करके पीडीए के फार्मूले का भी संकेत दिया। वहीं आगरा मंडल के एकमात्र दलित सांसद रामजीलाल सुमन के घर हमले के बाद दलित संगठनों के लोग भी जुटे। उन्होंने इसे दलितों पर अत्याचार कहा। ऐसे में भाजपा भी दलित वोट बैंक को छिटकने का कोई मौका नहीं देना चाहेगी।

करणी सेना को मिल गया जीवनदान
करणी सेना काफी समय से हाशिये पर पड़ी थी। लेकिन राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी के बाद क्षत्रियों का नेतृत्व करने वाले इस संगठन के कार्यकर्ताओं ने सांसद के आवास पर कूच किया। अपने एलान के बाद जो कहा, वह किया। इस तरह करणी सेना एक बार फिर से सुर्खियों में आ गईं।




 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed