सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Donald Trump Visits Tajmahal Traffic Jam In City

वीवीआईपी आगमन पर थम गई ताजनगरी की रफ्तार, देर रात तक रेंगते हुए निकले वाहन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Tue, 25 Feb 2020 12:03 AM IST
सार

14 किलोमीटर के रूट पर 175 कट और 19 चौराहे थे। इन पर बैरियर लगाए गए थे।

विज्ञापन
Donald Trump Visits Tajmahal Traffic Jam In City
डोनाल्ड ट्रंप के जाने के बाद सड़कों पर लगा जाम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ट्रंप के आने से चार घंटे पहले ही बैरियर लगाकर जगह-जगह ट्रैफिक रोक दिए जाने से लोग परेशान हो गए। इससे एमजी रोड, शाहगंज, लोहामंडी सहित लगभग आधे शहर में जाम लग गया। ट्रंप के जाने के बाद भी यह खुला नहीं। रात 10 बजे तक वाहन रेंगकर चलते रहे।
Trending Videos


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन पर फ्लीट निकलने के लिए खेरिया एयरपोर्ट से माल रोड होते हुए फतेहाबाद मार्ग का रूट तय किया गया था। इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया था। यहां वाहन न जाएं, इसके लिए जगह-जगह बैरियर भी लगाए गए थे। 14 किलोमीटर के रूट पर 175 कट और 19 चौराहे थे। इन पर बैरियर लगाए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


दूसरा रूट खेरिया से रामनगर पुलिया, कोठी मीना बाजार, एमजी रोड होते हुए था। खेरिया से रामनगर पुलिया के रूट को वैकल्पिक मार्ग के रूप में रखा गया था। मगर, पुलिस ने इस मार्ग पर दोपहर दो बजे ही ट्रैफिक रोक दिया था। इस रास्ते पर वाहनों को डायवर्ट करने के लिए पहले से कोई इंतजाम नहीं किया गया था। लोगों को भी इस रूट पर ट्रैफिक रोके जाने की जानकारी नहीं थी।

इस कारण फतेहपुर सीकरी मार्ग, शाहगंज-बोदला मार्ग, साकेत कालोनी मार्ग, एमजी रोड के सुभाष पार्क तिराहा, साईं का तकिया, नामनेर आदि मार्ग पर लोग जाम में फंस गए। लोगों का रास्ते से निकलने को लेकर पुलिसकर्मियों से तड़का भड़की भी हो गई।

पुलिसकर्मियों ने किसी को भी नहीं निकलने दिया। इससे लोगों ने अन्य रास्तों से वाहनों को निकाला तो वहां भी जाम लग गया। बोदला, लोहामंडी, सिकंदरा, सेंट जोंस, घटिया आजम खां, हरीपर्वत, यमुना किनारा मार्ग, बिजलीघर, वाटर वर्क्स पर जाम लगा रहा।

फतेहाबाद मार्ग पर भी यही स्थिति थी। दोपहर तकरीबन दो बजे से शाम सात बजे तक यातायात रोका गया। जब ट्रैफिक खोला गया तो लोग जाम में फंस गए। फतेहाबाद मार्ग से लेकर एमजी रोड पर वाहनों की लाइन लग गई। वाहनों को निकलने में एक घंटा लग गया। जाम खुलवाने में पुलिसकर्मियों का भी पसीना निकल गया।

फूल सैय्यद पर आए तीन तरफ के वाहन
फतेहाबाद रोड पर रास्ता खोला गया तो जाम लग गया। फूल सैय्यद पर फतेहाबाद रोड, पुरानी मंडी, राजपुर चुंगी की तरफ से वाहन आ गए। इस कारण जाम लग गया। आधा घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। बाद में पुलिस कर्मियों ने किसी तरह वाहनों को निकलवाया। एक घंटे बाद रास्ता साफ हो सका।

हमें पहले से क्यों नहीं बताया...
पंचकुइयां पर फंसे लोग तहसील मार्ग से कलक्ट्रेट की तरफ गए तो यहां भी ट्रैफिक रुका था। इस पर लोगों ने बैंक कालोनी, नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी होते हुए वाहनों को निकाला। इस पर बैंक कॉलोनी पर भी वाहन रोक दिए गए। इस पर लोगों की पुलिसकर्मियों से तकरार हो गई। लोग एक ही बात कह रहे थे कि जब वैकल्पिक मार्ग पर ट्रैफिक रोकना था तो पहले से क्यों नहीं बताया गया। इसके लिए अलग से व्यवस्था क्यों नहीं की गई।

एंबुलेंस को भी नहीं दिया रास्ता
आगरा। राजपुर चुंगी निवासी रेलवे के लोको पॉयलट राजेंद्र शर्मा की तबीयत खराब थी। वह एंबुलेंस से अस्पताल जा रहे थे। पौने तीन बजे बालूगंज में एंबुलेंस को रोक लिया। उन्होंने बताया कि वह एसएसपी के आवास तक पैदल गए। वहां के स्टॉफ ने उन्हें पुलिस की गाड़ी से अस्पताल भिजवाया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed