सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   fighter plane air strike in Balakot Pakistan foundation of operation was laid in Agra

एयर फोर्स डे: बालाकोट एयर स्ट्राइक में इन विमानों ने उड़ाए थे पाकिस्तान के होश, आगरा में रखी थी ऑपरेशन की नींव

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sun, 08 Oct 2023 10:24 AM IST
सार

दूसरे विश्व युद्व रहा हो या पाकिस्तान के बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक। खेरिया एयरबेस से अवाक्स, आईएल-78 जैसे विमानों ने अहम भूमिका निभाई है। 
 

विज्ञापन
fighter plane air strike in Balakot Pakistan foundation of operation was laid in Agra
वायुसेना दिवस - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Air Force Day 2023: दूसरे विश्व युद्व से लेकर पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक तक आगरा एयरफोर्स बेस स्टेशन हर ऑपरेशन की नींव रहा है। आजादी के दिन आगरा एयरफोर्स स्टेशन ने स्थापना के तुरंत बाद ही 1947 से 49 के बीच कश्मीर घाटी में भारतीय सेना की टुकड़ियां पहुंचाई, वहीं लेह के दुर्गम इलाके में पहली बार विमान की लैंडिंग कराई। स्क्वाड्रन 12 इस एयरबेस से जुड़ा रहा है। 1965, 1971, करगिल युद्व के अलावा बालाकोट एयर स्ट्राइक समेत बड़े ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पाकिस्तान और चीन पर निगरानी रखने वाले अवाक्स सिस्टम भी यहीं से संचालित हैं। देश का इकलौता पैराट्रूपर्स ट्रेनिंग काॅलेज भी आगरा में है, जहां पैरा कमांडो ट्रेनिंग के लिए आते हैं।
Trending Videos


इन विमानों का है बेस
एएन-32, आईएल-78, हरक्यूलिस, एवरो, अवॉक्स, सी-295

1947 में एयरफोर्स स्टेशन हुआ स्थापित
देश की आजादी के दिन यानी 15 अगस्त 1947 को विंग कमांडर शिवदेव सिंह की कमान में आगरा एयरफोर्स स्टेशन शुरू किया गया। पहले यह पश्चिमी कमान में था, पर 1971 में यह सेंट्रल एयर कमांड का हिस्सा बन गया। यहां डकोटा, कैनबरा, एएन-12, एचएस 748, सी-119, सी-47 जैसे विमानों ने अपनी सेवाएं दी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

1942 से एयरबेस, एयरपोर्ट अब तक नहीं
आगरा की सामरिक अहमियत समझते हुए द्वितीय विश्व युद्घ में अमेरिका ने खेरिया हवाई अड्डे को अपना बेस बनाया। तब से रॉयल एयरफोर्स यहां ऑपरेशन चलाती रही। उसी दौरान यहां एयरपोर्ट बनाने की कवायद शुरू की गई। एत्मादपुर में भी जमीन देखी गई, लेकिन खेरिया को ही बाद में विस्तार दे दिया गया। आजादी के 75 सालों में भी एशिया के बड़े एयरफोर्स स्टेशनों में शुमार आगरा एयरबेस पर इंटरनेशन एयरपोर्ट नहीं बन पाया, जबकि देश में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक ताजमहल देखने के लिए ही आते हैं।

ये भी पढ़ें - यूपी: कौन है प्रखर गर्ग? जिसने हाईकोर्ट में बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 510 करोड़ देने की लगाई अर्जी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed