{"_id":"695ddd6aa968f2f6cf047686","slug":"fire-averted-in-agra-lpg-cylinder-explosion-traps-families-no-casualties-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: आगरा में देर रात हादसा...कबाड़ में लगी आग, एलपीजी सिलेंडर फटा; दो परिवार बाल-बाल बचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: आगरा में देर रात हादसा...कबाड़ में लगी आग, एलपीजी सिलेंडर फटा; दो परिवार बाल-बाल बचे
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 07 Jan 2026 09:43 AM IST
विज्ञापन
सार
दीवानी के पीछे स्थित रघुवीर कुंज अपार्टमेंट के भूतल पर कबाड़ सामान में आग लग गई। आग से फ्लैट में धुआं भर गया। लोग दहशत में आ गए। आग में 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर भी जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया।
कबाड़ में लगी आग
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा दीवानी के पास रघुबीर कुंज अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर बने हाल में रखे कबाड़ में देर रात आग लग गई। हाल में चार एलपीजी सिलेंडर रखे थे,जिसमें से एक भरा हुआ था। आग लगने से सिलेंडर में विस्फोट हो गया। पहले फ्लोर पर रोहित गुप्ता और दूसरे पर अमित अग्रवाल का परिवार फंस गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने ढाई घंटे में आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
अपार्टमेंट में देर रात एक बजे पार्किंग में बने हाल में आग लगने के बाद धमाके की आवाज सुनते ही लोग जान बचाने को घरों से बाहर भागे। नीचे का नजारा देख सबकी दर के कारण धड़कने बढ़ गई। आग हाल के बाहर खड़ी कार तक पहुंच गई थी। कुछ ही देर में आग फ्यूल टैंक को चपेट में ले सकती थी। अपार्टमेंट निवासी होजरी कारोबारी भाइयों पंकज और प्रशांत अग्रवाल ने हिम्मत कर कार को बाहर निकाला और आग बुझाई।
अपार्टमेंट निवासी राकेश गुप्ता ने बताया कि हाल में कबाड़ का समान रखा रहता था। सेकेंड फ्लोर पर रहने वाले ब्रज बवानिया का परिवार बाहर जा रहा था तो उन्होंने चार खाली सिलेंडर हाल में रखवा दिए थे।उनमें से एक सिलेंडर में थोड़ी गैस थी। शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद उसमें विस्फोट हो गया। सही समय पर फायर ब्रिगेड आने और कार को हटाने से बड़ा हादसा टल गया,वर्ना बड़ी जनहानि हो सकती थी।कालोनी में बीस घर और अपार्टमेंट है।
अपार्टमेंट में 12 फ्लैट हैं, जिनमें से 11 में परिवार रहते हैं। हादसे के समय सभी सो रहे थे। गार्ड कालोनी के गेट को बंद कर वहीं बैठा था। हादसे के बाद अपार्टमेंट और कालोनी के लोग बाहर आ गए थे। एफएसओ सोमदत्त सोनकर ने बताया कि आग बुझाने में टीम को दो घंटे से अधिक का समय लगा।
Trending Videos
अपार्टमेंट में देर रात एक बजे पार्किंग में बने हाल में आग लगने के बाद धमाके की आवाज सुनते ही लोग जान बचाने को घरों से बाहर भागे। नीचे का नजारा देख सबकी दर के कारण धड़कने बढ़ गई। आग हाल के बाहर खड़ी कार तक पहुंच गई थी। कुछ ही देर में आग फ्यूल टैंक को चपेट में ले सकती थी। अपार्टमेंट निवासी होजरी कारोबारी भाइयों पंकज और प्रशांत अग्रवाल ने हिम्मत कर कार को बाहर निकाला और आग बुझाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपार्टमेंट निवासी राकेश गुप्ता ने बताया कि हाल में कबाड़ का समान रखा रहता था। सेकेंड फ्लोर पर रहने वाले ब्रज बवानिया का परिवार बाहर जा रहा था तो उन्होंने चार खाली सिलेंडर हाल में रखवा दिए थे।उनमें से एक सिलेंडर में थोड़ी गैस थी। शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद उसमें विस्फोट हो गया। सही समय पर फायर ब्रिगेड आने और कार को हटाने से बड़ा हादसा टल गया,वर्ना बड़ी जनहानि हो सकती थी।कालोनी में बीस घर और अपार्टमेंट है।
अपार्टमेंट में 12 फ्लैट हैं, जिनमें से 11 में परिवार रहते हैं। हादसे के समय सभी सो रहे थे। गार्ड कालोनी के गेट को बंद कर वहीं बैठा था। हादसे के बाद अपार्टमेंट और कालोनी के लोग बाहर आ गए थे। एफएसओ सोमदत्त सोनकर ने बताया कि आग बुझाने में टीम को दो घंटे से अधिक का समय लगा।