सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Five female players out of nine member Agra team in arm wrestling national competition

Arm Wrestling : आर्म रेसलिंग में इस बार ताजनगरी की पांच महिला खिलाड़ी दिखाएंगी दम

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Sun, 31 Jul 2022 12:06 AM IST
विज्ञापन
सार

इस बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही जिले की नौ सदस्यीय टीम में पांच महिला खिलाड़ी हैं। 

Five female players out of nine member Agra team in arm wrestling national competition
आर्म रेसलिंग में दम दिखाती युवतियां - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महिलाएं और युवतियां अपने दम पर हर क्षेत्र में दबदबा बनाए हैं। पुरुषों का खेल माने जाते रहे आर्म रेसलिंग में भी तस्वीर बदली है। आगरा में बड़ी संख्या में युवतियां इस खेल को अपना रही हैं। पदक जीत कर अपना और शहर का नाम रोशन कर रही हैं। जिले की करीब 30 महिलाएं आर्म रेसलिंग की राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रही हैं। इस बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही जिले की नौ सदस्यीय टीम में पांच महिला खिलाड़ी हैं। 

loader

हमारे लिए भी होते हैं पावर गेम्स

इन्हीं में से एक हैं मधु नगर निवासी सत्येंद्रेश्वरी। 40 साल की सत्येंद्रेश्वरी माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। एक साल से आर्म रेसलिंग खेल से जुड़ी हुई हैं। वह पावर लिफ्टिंग की खिलाड़ी रह चुकी हैं। सत्येंद्रेश्वरी ने बताया कि खेलना शुरू किया तो लोग बोले, पावर गेम्स लड़कियों के लिए नहीं होते। इनमें ताकत की जरूरत होती है। बात दिल को लग गई तो दिखाया कि पावर गेम्स लड़कियों के लिए भी होते हैं। उन्होंने जुलाई के दूसरे पखवाड़े में अलीगढ़ में आयोजित राज्यस्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। नेशनल के लिए चुनाव हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

बाधाओं को पार कर बनाया रास्ता

दयालबाग निवासी रेखा राजपूत भी दोहरी भूमिका में हैं। माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक होने के साथ वह आर्म रेसलिंग की खिलाड़ी हैं। उन्होंने बताया कि दो साल पहले खेलना शुरू किया था। पहले हिचकती थी कि लोग क्या कहेंगे। बाकी महिलाओं को देखा तो हिम्मत बंधी। कई समस्याएं भी आईं लेकिन उन बाधाओं को पार कर रास्ता बनाया। वह नेशनल खेलने के लिए जल्द श्रीनगर जाएंगी। अलीगढ़ में आपने रजत पदक जीता।

दो स्वर्ण सहित नौ पदक जीते

आगरा जिला आर्म रेसलिंग के सचिव पवन सिंह ने बताया कि विगत 2-3 साल में महिलाओं के बीच इस खेल के प्रति आकर्षण बढ़ा है। 22-24 जुलाई को आर्म रेसलिंग की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता अलीगढ़ में हुई थी। महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आगरा को मिले कुल 9 पदक में से 5 महिला खिलाड़ियों के नाम रहे। नौ पदकों में 2 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य रहे। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नेशनल टीम में चयन हुआ है। ये खिलाड़ी 17-22 अगस्त तक श्रीनगर में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed