{"_id":"69481d058970b1e8d301bf1a","slug":"head-constable-who-was-on-duty-at-magh-mela-died-of-heart-attack-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: माघ मेला ड्यूटी में गए हेड कांस्टेबल की दिल का दौरा पड़ने से मौत, परिवार में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: माघ मेला ड्यूटी में गए हेड कांस्टेबल की दिल का दौरा पड़ने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 21 Dec 2025 10:42 PM IST
सार
हेड कांस्टेबल की प्रयागराज में दिल का दौरा पड़ने से माैत हो गई। रविवार को उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना किरावली के गांव नगला केहरी के रहने वाले हेड कांस्टेबल रजनीश (35) की माघ मेला ड्यूटी के दौरान प्रयागराज में दिल का दौरा पड़ने से जान चली गई। रविवार को उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो परिजन बिलख पड़े।
परिजन के मुताबिक रजनीश वर्ष 2011 में पुलिस में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती अलीगढ़ के थाना थाना सासनी गेट में थी। कुछ दिन पहले ही वे माघ मेला डूयूटी के लिए प्रयागराज गए थे। वहीं, 19 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।
रविवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर गांव नगला केहरी लाया गया तो परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पार्थिव शरीर को एसीपी अछनेरा रामप्रवेश गुप्ता, थाना प्रभारी किरावली नीरज कुमार ने कंधा दिया। परिजन के मुताबिक रजनीश के दो बच्चे बेटी अवनीत (12) और बेटा डेविड (8) हैं।
मौत से पत्नी मनीषा, मां विमलेश देवी की रो-रोकर हालत खराब है। उनके पिता रमेश चंद सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। गांव में पुलिस की गारद ने उन्हें अंतिम सलामी दी। मौके पर पवन चाहर, चेतन चाहर, प्रबल चाहर, बच्चू सिंह चाहर, महेश चाहर, केदार सिंह आदि ने पहुंचकर शोक जताया।
Trending Videos
परिजन के मुताबिक रजनीश वर्ष 2011 में पुलिस में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती अलीगढ़ के थाना थाना सासनी गेट में थी। कुछ दिन पहले ही वे माघ मेला डूयूटी के लिए प्रयागराज गए थे। वहीं, 19 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर गांव नगला केहरी लाया गया तो परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पार्थिव शरीर को एसीपी अछनेरा रामप्रवेश गुप्ता, थाना प्रभारी किरावली नीरज कुमार ने कंधा दिया। परिजन के मुताबिक रजनीश के दो बच्चे बेटी अवनीत (12) और बेटा डेविड (8) हैं।
मौत से पत्नी मनीषा, मां विमलेश देवी की रो-रोकर हालत खराब है। उनके पिता रमेश चंद सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। गांव में पुलिस की गारद ने उन्हें अंतिम सलामी दी। मौके पर पवन चाहर, चेतन चाहर, प्रबल चाहर, बच्चू सिंह चाहर, महेश चाहर, केदार सिंह आदि ने पहुंचकर शोक जताया।
