{"_id":"694834c8947d47fa3d02f367","slug":"dgp-rajiv-krishna-instructed-officials-to-take-measures-to-prevent-accidents-in-agra-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'हत्या-लूट से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं', समीक्षा बैठक में डीजीपी बोले- हादसे रोकने के लिए उठाएं प्रभावी कदम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'हत्या-लूट से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं', समीक्षा बैठक में डीजीपी बोले- हादसे रोकने के लिए उठाएं प्रभावी कदम
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:32 PM IST
सार
डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि हादसे रोकने के लिए प्रभावी योजना बनाई जाए। यातायात प्रबंधन का काम एक्सपर्ट की तरह करें। लोगों को जाम से निजात मिलनी चाहिए।
विज्ञापन
राजीव कृष्ण, डीजीपी यूपी।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
सड़क हादसे गंभीर समस्या बनते जा रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सख्त हैं। सड़क दुर्घटनाओं और उनसे होने वाली मौतों की दर को शून्य करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास करें। हत्या-लूट से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। हर हादसे की बारीकी से समीक्षा करें और ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर खामियों को दूर करें। रविवार को एक निजी कार्यक्रम में आगरा आए डीजीपी राजीव कृष्ण ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए।
डीजीपी रविवार को अपनी पत्नी आईआरएस मीनाक्षी सिंह के साथ आगरा आए थे। उन्होंने सर्किट हाउस में पुलिस आयुक्त दीपक कुमार, डीआईजी रेंज शैलेष पांडेय, अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की। डीजीपी ने कहा कि हादसे रोकने के लिए प्रभावी योजना बनाई जाए। यातायात प्रबंधन का काम एक्सपर्ट की तरह करें। लोगों को जाम से निजात मिलनी चाहिए।
टोल प्लाजा पर जाम की समस्या का स्थायी समाधान निकालें
डीजीपी ने निर्देश दिए कि हर हादसे के बाद ब्लैक स्पाट चिह्नित किए जाएं। इन पर तत्काल सुधार किया जाए। रोड इंजीनियरिंग की खामी को संबंधित विभाग की मदद से दूर कराएं। साइनेज, स्पीड कंट्रोल, लाइटिंग, बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए। दूसरे विभागों से कोई समस्या है तो समन्वय स्थापित करके उसे दूर कराया जाए। टोल प्लाजा पर जाम की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। इसके लिए टोलकर्मियों के साथ संवाद किया जाए।
Trending Videos
डीजीपी रविवार को अपनी पत्नी आईआरएस मीनाक्षी सिंह के साथ आगरा आए थे। उन्होंने सर्किट हाउस में पुलिस आयुक्त दीपक कुमार, डीआईजी रेंज शैलेष पांडेय, अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की। डीजीपी ने कहा कि हादसे रोकने के लिए प्रभावी योजना बनाई जाए। यातायात प्रबंधन का काम एक्सपर्ट की तरह करें। लोगों को जाम से निजात मिलनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
टोल प्लाजा पर जाम की समस्या का स्थायी समाधान निकालें
डीजीपी ने निर्देश दिए कि हर हादसे के बाद ब्लैक स्पाट चिह्नित किए जाएं। इन पर तत्काल सुधार किया जाए। रोड इंजीनियरिंग की खामी को संबंधित विभाग की मदद से दूर कराएं। साइनेज, स्पीड कंट्रोल, लाइटिंग, बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए। दूसरे विभागों से कोई समस्या है तो समन्वय स्थापित करके उसे दूर कराया जाए। टोल प्लाजा पर जाम की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। इसके लिए टोलकर्मियों के साथ संवाद किया जाए।
महिला संबंधी अपराध में गंभीरता से हो कार्रवाई
डीजीपी ने अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए। कहा कि पुलिस छोटी से छोटी शिकायत पर कार्रवाई करे। साइबर अपराध की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई करें। महिला संबंधी अपराध को भी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। कहा कि पीड़ित भटकें नहीं। शिकायत पर तत्काल पुलिस कार्रवाई करे।
पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अलर्ट रहे पुलिस
डीजीपी ने कहा कि टूरिस्ट सीजन चल रहा है। मथुरा धार्मिक नगरी है। आगरा में ताजमहल देखने के लिए हर महीने भीड़ रहती है। पर्यटकों को किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए। पुलिस उनके साथ अच्छा व्यवहार करे। पर्यटकों के वाहन निकलने में किसी तरह की दिक्कत न हो। स्मारकों के आसपास पुलिस सक्रिय रहे। किसी पर्यटक के साथ कोई घटना नहीं होनी चाहिए।
डीजीपी ने अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए। कहा कि पुलिस छोटी से छोटी शिकायत पर कार्रवाई करे। साइबर अपराध की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई करें। महिला संबंधी अपराध को भी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। कहा कि पीड़ित भटकें नहीं। शिकायत पर तत्काल पुलिस कार्रवाई करे।
पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अलर्ट रहे पुलिस
डीजीपी ने कहा कि टूरिस्ट सीजन चल रहा है। मथुरा धार्मिक नगरी है। आगरा में ताजमहल देखने के लिए हर महीने भीड़ रहती है। पर्यटकों को किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए। पुलिस उनके साथ अच्छा व्यवहार करे। पर्यटकों के वाहन निकलने में किसी तरह की दिक्कत न हो। स्मारकों के आसपास पुलिस सक्रिय रहे। किसी पर्यटक के साथ कोई घटना नहीं होनी चाहिए।
